Samsung Galaxy M01 Core और Galaxy M01s की कीमत में भारत में कटौती की गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेस के हवाले से दी है. दोनों बजट फोन्स को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था. इन दोनों की कीमतों में अब 500 रुपये की कटौती की गई है.
नई कीमतों को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के अलावा ऐमजॉन इंडिया और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट में देखा जा सकता है. कीमतों में 500 रुपये की कटौती के बाद अब ग्राहक Galaxy M01s के 3GB + 32GB वेरिएंट को 9,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
वहीं, Galaxy M01 Core का 1GB + 16GB वेरिएंट 5,499 रुपये की जगह 4,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह ग्राहक Galaxy M01 Core के 2GB रैम मॉडल को 6,499 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Galaxy M01s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 6.2-इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोससेर, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8MP सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
दूसरी तरफ Galaxy M01 Core की बात करें तो इसमें 5.3-इंच HD+ TFT डिस्प्ले, MediaTek MT6739 प्रोसेसर, PowerVR Rogue GE8100 GPU, एंड्रॉयड 10 गो एडिशन, 8MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 3,000mAh की बैटरी मिलती है.