टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए हैं. अब कई कंपनियां सस्ते प्लान्स दे रही हैं. इस वजह से यूजर्स के पास टेलीकॉम प्लान्स लेने के काफी ऑप्शन रहते हैं. यूजर अपनी सुविधानुसार इन प्लान्स को सेलेक्ट कर सकता है.
देश में फिलहाल तीन ही टेलीकॉम ऑपरेटर काम कर रहे हैं. इसमें Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) शामिल हैं. इनके कई प्लान्स एक जैसे ही हैं. यहां पर आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के 199 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं.
Jio का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान
अन्य टेलीकॉम ऑपेरेटर की तरह Reliance Jio भी 199 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है. Jio का 199 रुपये के प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिए जाते हैं. इसके साथ अनलिमिडेट कॉल और रोज 100SMS भी मिलते हैं. कंपनी इस प्लान के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है.
Airtel का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान में डेली 1GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ Amazon Prime का मोबाइल एडिशन 30 दिनों के लिए फ्री मिलता है. इसमें Wynk Music, Airtel Xstream और हेलोट्यून के सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिए जाते हैं.
Vi का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान
Vi का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें लोकल, STD और रोमिंग अनलिमिटेड वॉयस कॉल शामिल है. इसके अलावा इसमें रोज 100SMS और 1GB डेटा भी मिलता है. इस प्लान के साथ Vi Movies and TV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. Vi Movies and TV पर यूजर्स सैकड़ों मूवीज और लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं.