साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में हाल ही में Galaxy F सीरीज़ का पहला स्मार्टफ़ोन Galaxy F41 लॉन्च किया है. फेस्टिव सीज़न चल रहा है और इस दौरान इस स्मार्टफ़ोन को आप सस्ते में ही ख़रीद सकते हैं.
सैमसंग ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि Galaxy F41 को 10,860 रुपये में ही ख़रीद सकते हैं. ग़ौरतलब है कि इस फ़ोन की असल क़ीमत 16,999 रुपये है.
दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर ये डिस्काउंट दिया जाएगा. ये डिस्काउंट स्मार्ट अपग्रेड ऑफ़र के तहत दिया जा रहा है. हालाँकि बिना स्मार्ट अपग्रेड ऑफ के बिना भी अगर आप ये फ़ोन ख़रीदते हैं तो ये 15,000 रुपये में ख़रीद सकते हैं.
लिपकार्ट पर चल रहे स्मार्ट अपग्रेड ऑफ़र की बात करें तो यहां कई शर्तें हैं जिसे आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. इसके तहत आप एक साल फ़ोन यूज करके या तो वापस कर सकते हैं या फिर पूरे पैसे दे कर अपने पास रख सकते हैं.
Galaxy F41 स्मार्टफ़ोन के फ़ीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.4 इंच की सुपर AMOLED Infinity U डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है.
Galaxy F41 की बैटरी 6,000mAh की है. इसके साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट्स हैं. बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB वेरिएंट है, जबकि टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है.