Realme टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड Dizo ने Dizo दिवाली सेल की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जाएंगे. ऑफर्स का फायदा ग्राहक 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल के दौरान उठा पाएंगे. वहीं, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स डील्स को 27 अक्टूबर से ही एक्सेस कर सकते हैं.
सेल के दौरान ग्राहकों को Dizo डील्स के अलावा फ्लिपकार्ट पर SBI बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. सेल में ग्राहक स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, ट्रिमर और हेयर ड्रायर जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. आइए जानते हैं प्रोडक्ट्स और उनके डील्स के बारे में.
DIZO Buds Z की बात करें तो ग्राहक इसे 1,999 रुपये की जगह 1,499 रुपये में खरीद पाएंगे. यानी यहां ग्राहकों को 500 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. इसी तरह DIZO Watch 2 को ग्राक सेल के दौरान 700 रुपये के डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये की जगह 2,299 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं, DIZO Watch Pro को ग्राहक सेल में 4,999 रुपये की जगह 4,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
DIZO GoPods की बिक्री 3,299 रुपये की जगह 2,499 रुपये में, DIZO GoPods Neo की बिक्री 2,499 रुपये की जगह 1,899 रुपये में, DIZO Watch की बिक्री 3,499 रुपये की जगह 2,899 रुपये में, DIZO GoPods D की बिक्री 1,599 रुपये की जगह 899 रुपये में, DIZO Wireless की बिक्री 1,499 रुपये की जगह 999 रुपये में, DIZO Beard Trimmer Plus की बिक्री 1,999 रुपये की जगह 1,599 रुपये में और DIZO Hair Dryer की बिक्री 1,999 रुपये की जगह 1,299 रुपये में होगी.