scorecardresearch
 

Amazon Alexa के 4 साल पूरे, आधे दाम पर मिल रहे Smart Speaker और कई आइटम्स, बार-बार नहीं मिलता ऐसा ऑफर

Amazon Alexa: भारत में Alexa को चार साल हो गए हैं और इस मौके पर Amazon कई शानदार ऑफर दे रहा है. अगर आपको स्मार्ट स्पीकर या दूसरे Alexa इन-बिल्ट आइटम खरीदने हैं, तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Amazon Alexa
Amazon Alexa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon Alexa को भारत में हुए चार साल पूरे
  • Alexa इन-बिल्ट प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
  • आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे कई Alexa प्रोडक्ट्स

Amazon Alexa को भारत में चार साल पूरे हो गए हैं. Amazon India इसका जश्न मना रहा है और आपको सस्ते में कई आइटम्स खरीदने का मौका दे रहा है. भारत में Alexa हिंदी, इंग्लिश, हिंग्लिश में मौजूद है.

इसके आप Echo डिवाइसेस, Five TV, Amazon शॉपिंग ऐप और Alexa इन-बिल्ट डिवाइसेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं. Amazon ने बताया है कि पिछले साल के मुकाबले साल 2021 में Alexa से रिक्वेस्ट की संख्या 68 परसेंट बढ़ी है. 

आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं Alexa डिवाइसेस

भारत में Alexa के चार साल पूरे होने के मौके पर Amazon 50 परसेंट तक डिस्काउंट पर कई आइटम्स दे रहा है. यह डिस्काउंट Echo के स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले की रेंज पर मिल रहा है.

इसके साथ ही कंज्यूमर्स Five TV पर 43 परसेंट तक डिस्काउंट पर फायदा उठा सकते हैं. Alexa सपोर्ट वाले स्मार्ट होम गैजेट्स पर भी 30 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही आप 10 परसेंट डिस्काउंट का फायदा Federal Bank कार्ड्स पर उठा सकते हैं. 

Advertisement

खरीदना है Smart Speaker ये हैं ऑफर्स

इस सेल में आप 2749 रुपये में Echo Dot और Wipro 9W Smart Bulb खरीद सकते हैं. वहीं Echo Show 8 स्मार्ट डिस्प्ले को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है.

स्मार्ट स्पीकर की बात करें तो आप सिर्फ 2699 रुपये में Echo Dot खरीद सकते हैं. वहीं Echo Dot 4th जनरेशन 3199 रुपये में मिल रहा है. स्मार्ट होम कंट्रोल वाला Echo Flex सिर्फ 1749 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 2999 रुपये है. 

Fire TV पर भी है शानदार डील्स

Amazon से आप Fire TV Stick Lite को 2,099 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको Alexa Voice Remote Lite मिलता है. वहीं Fire TV Stick को आप फिलहाल 2999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल में Fire TV Stick 4K की कीमत 3699 रुपये है, जबिक Fire TV Stick 4K Max 4,699 रुपेय में मिल रहा है, जो Alexa Voice Remote के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement