OnePlus जल्द ही अपना अफोर्डेबल 5G हैंडसेट OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह स्मार्टफोन भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. डिवाइस के लॉन्च से पहले ब्रांड ने OnePlus Nord CE 2 5G को कंपनी की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. जहां से इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी मिलती है. कंपनी इस फोन को OnePlus Nord CE के सक्सेसर के रूप में ला रही है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था.
शुक्रवार को जारी एक टीजर में ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि यह फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आएगा. इससे पहले लीक रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया था कि यह फोन इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा अपकमिंग हैंडसेट में 6.43-inch की Full-HD+ AMOLED स्क्रीन दे सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी.
स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी सामने आई है. टिप्स्टर Ishan Agarwal ने इसकी तस्वीर ट्वीट की है. टिप्स्टर के मुताबिक, यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पॉट की गई है. OnePlus Nord CE 2 5G को Bahamas Blue और Grey Mirror दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.
यह फोन octa-core MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आएगा. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का tertiary सेंसर मिल सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा देगी.
हैंडसेट 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसमें 65W की Super VOOC चार्जिंग मिलेगी.