देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. लाखों लोग रोज इससे संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपने हेल्थ को लेकर ख्याल रखा जाएं. सबसे जरूरी है SpO2 को समय-समय पर चेक करते रहना. इससे हमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल का पता चलता है. मार्केट में कई स्मार्ट बैंड्स उपलब्ध हैं जो SpO2 मॉनिटर के साथ आते हैं. यहां आपको सस्ते SpO2 मॉनिटर के साथ आने वाले स्मार्ट बैंड्स की लिस्ट बता रहे हैं.
OnePlus Smart Band
OnePlus Smart Band की कीमत केवल 2,499 रुपये है. इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. कम कीमत के बावजूद इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. इस बैंड में 1.1-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (Sp02) को लगातार मॉनिटर किया जाता है. हेल्थ से जुड़े डेटा को आप मोबाइल OnePlus Health ऐप पर देख सकते हैं. इससे आप मोबाइल के कुछ फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें कॉल-मैसेज का नॉटिफिकेशन भी मिलता है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए ये IP68 रेटिंग के साथ आता है.
Lenovo E1 Pro SmartWatch (3- ATM)
Lenovo E1 Pro SmartWatch (3 - ATM) की कीमत 2,999 रुपये है. इसमें 1.4-इंच की स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टवॉच से आप BLOOD PRESSURE और SpO2 को मॉनिटर कर सकते हैं. ये वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है. इसमें कॉल, मैसेज के अलावा वॉट्सऐप का भी सपोर्ट दिया गया है ताकि कोई जरूरी नॉटिफिकेशन आप मिस ना करें.
Oppo Smart Band Style
Oppo Smart Band Style की कीमत 2,799 रुपये है. ये Continuous SpO2 Monitoring फीचर के साथ आता है. इससे आप कभी भी SpO2 को मॉनिटर कर सकते हैं. इसमें 1.1-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्ट बैंड 40 वॉच फेस और 12 वर्कआउट मोड के साथ आता है. इसमें योगा, तैराकी, क्रिकेट जैसे वर्कआउट मोड शामिल है. ये रियल टाइम हार्ट मॉनिटर के साथ आता है.
Amazfit Bip U
Amazfit Bip U की कीमत बाकी स्मार्ट बैंड्स के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. इसे 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें आपको कॉल, मैसेज, ऐप्स और कैलेंडर के लिए स्मार्ट नॉटिफिकेशन देखने को मिल जाता है. ये Heart Rate Monitoring and PAI Heath Assessment System के साथ आता है. इसमें भी ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) को मापा जा सकता है. इसमें 1.43-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें स्ट्रेस लेवल मॉनिटर भी दिया गया है.
Realme Fashion Watch
Realme Fashion Watch की कीमत 3,483 रुपये है. इसमें 1.4-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. इससे आप फोन के कैमरा और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं. वॉट्सऐप, कॉल, मैसेज और दूसरे ऐप्स के लिए इसमें स्मार्ट नॉटिफिकेशन दिया गया है. इस वॉच से ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) को मापा जा सकता है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए ये IP68 रेटिंग के साथ आता है.