कम बजट में एक फोन खरीदना चाहते हैं, तो ज्यादातर विकल्प Realme-Redmi के ही मिलेंगे. अगर आप इन ब्रांड्स के साथ नहीं जाना चाहते हैं, तो हम आप आपके लिए एक बेहतरीन डील की डिटेल्स लेकर आए हैं. आपको बेहद कम कीमत पर वनप्लस का फोन मिल जाएगा. (Photo: OnePlus)
OnePlus Nord CE4 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को आप 20 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. कम बजट में दमदार ब्रांड वैल्यू चाहने वाले यूजर्स के लिए ये एक अच्छा विकल्प है. (Photo: OnePlus)
इसमें आपको Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल जाएगा. साथ ही फोन 50MP के कैमरा के साथ आता है. OnePlus Nord CE4 को कंपनी ने 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, ये फोन Amazon पर इस वक्त 18,999 रुपये में लिस्ट है. (Photo: OnePlus)
यानी इस पर 6000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसका मतलब है कि आपको किसी बैंक ऑफर या कूपन डिस्काउंट की जरूरत नहीं होगी. स्मार्टफोन पर 569 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा आप फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. (Photo: OnePlus)
ऐमेजॉन पर ये फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है. ये फोन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो कम दाम में वनप्लस जैसे ब्रांड का फोन चाहते हैं. स्मार्टफोन 6.7-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. (Photo: OnePlus)
स्मार्टफोन Android 14 के साथ लॉन्च हुआ था, जिसे लेटेस्ट एंड्रॉयड का अपडेट मिलेगा. फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है. (Photo: OnePlus)