scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

सस्ते में हाईटेक सुरक्षा! 2,000 रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये CCTV कैमरे

2 हजार रुपये से भी सस्ते सीसीटीवी कैमरे 
  • 1/7

2 हजार रुपये से भी सस्ते सीसीटीवी कैमरे 

घर और उसमें रहने वालों की सेफ्टी की चिंता अधिकतर लोगों को होती है. आज आपको घर के लिए सस्ते और अच्छे सीसीटीवी कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं. इनकी कीमत 2 हजार रुपये से भी कम है. (Photo: Amazon.in)

खुद भी कर सकते हैं इंस्टॉलेशन 
  • 2/7

खुद भी कर सकते हैं इंस्टॉलेशन 

सस्ते सीसीटीवी कैमरे की इंस्टॉलेशन बहुत ही सिंपल होती है, जिसे आप खुद इंस्टॉल कर सकते हैं. इन कैमरे को घर के किसी भी कोने में या फिर घर की एंट्री पर लगाया जा सकता है. (Photo: AI Generated)

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मौजूद  
  • 3/7

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मौजूद  

घर के लिए अच्छे और सस्ते सीसीटीवी कैमरे को आप ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ स्थानीय मार्केट से खरीद सकते हैं. दोनों जगह प्राइस का कंपेरेशन कर सकते हैं, जहां से आपको सस्ते सीसीटीवी कैमरे मिलेंगे, आप उनको खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
 

Advertisement
CP PLUS 2MP सीसीटीवी कैमरे 
  • 4/7

CP PLUS 2MP सीसीटीवी कैमरे 

ऐमेजॉन इंडिया पर CP PLUS का एक सस्ता कैमरा मिलता है. CP PLUS 2MP Full HD Smart Wi-Fi CCTV की कीमत 1,399 रुपये है. इसमें वाईफाई का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से दूर रहते हुए भी घर पर नजर रख सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

दो कैमरे वाला सीसीटीवी कैमरा 
  • 5/7

दो कैमरे वाला सीसीटीवी कैमरा 

Maizic Smarthome के अंदर डुअल कैमरा का सपोर्ट मिलता है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1564 रुपये है. इसमें 5MP-5MP के दो कैमरे मिलते हैं. इसमें वाईफाई सपोर्ट, और ऐप का सपोर्ट मिलता है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल एंटीना का सेटअप दिया है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसमें ऑटो ट्रैकिंग का भी फीचर मिलता है.  (Photo: Amazon.in)
 

DDLC का डुअल कैमरा सेटअप 
  • 6/7

DDLC का डुअल कैमरा सेटअप 

DDLC की तरफ से भी डुअल कैमरा सेटअप वाला सीसीटीवी कैमरा दिया जा रहा है. इसमें 4MP+4MP के कैमरे, वाईफाई सपोर्ट दिया है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1723 रुपये है. (Photo: Amazon.in)

Trueview का सीसीटीवी कैमरा
  • 7/7

Trueview 2MP Smart CCTV Wi-fi

ऐमेजॉन इंडिया पोर्टल पर Trueview 2MP Smart CCTV Wi-fi नाम का कैमरा लिस्टेड है. इसमें कंपनी की तरफ से दो वाईफाई एंटीना भी दिया जाता है. इसकी कीमत 1,199 रुपये है. इसमें रोटेटिंग का भी फीचर मिलता है. कंपनी ने बाता है कि इसमें WiFi और Alexa का सपोर्ट मिलता है. इस कैमरा के एक ऐप है, जिसकी मदद से आप घर से दूर रहते हुए भी कैमरे के सामने वाले लोगों से बात कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement