Flipkart पर Mobile Bonanza सेल की शुरूआत आज से हो गई है. ये सेल आज से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी. इस सेल में स्मार्टफोन पर काफी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. स्मार्टफोन लेने वाले Flipkart Mobile Bonanza सेल में ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. Flipkart Mobile Bonanza सेल में Realme, Moto और Apple जैसे ब्रांड्स पर काफी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
इस सेल में नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा इसमें एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन पर काफी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. Flipkart Axis Bank से शॉपिंग करने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है.
यहां आपको कुछ शानदार मोबाइल डील्स बता रहे हैं. जिन्हें आप Flipkart Mobile Bonanza सेल में खरीद सकते हैं. इन पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर काफी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें iPhone SE, Moto G10 Power और Realme X7 Pro शामिल है.
iPhone SE
फ्लिपकार्ट पर Mobile Bonanza सेल में iPhone SE 64GB को डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इसे सेल के दौरान 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone SE की कीमत ऐपल स्टोर पर 39,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 10,000 रुपये कम में बेचा जा रहा है. इसके अलावा अगर आप Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदते हैं तो आपको 5 परसेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है.
Moto G10 Power
Motorola ने कुछ हफ्ते पहले ही Moto G10 Power को भारत में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई थी. अब Mobile Bonanza सेल में स्मार्टफोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को आप 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मागपिक्सल का है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके साथ 20W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.