कम बजट में ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. लेकिन आपका बजट अगर 1000 रुपये से कम है, तो आपको यहां कुछ ही ब्रांड्स के विकल्प मिलेंगे. हां, 1200 रुपये के बजट में जाते हैं कि आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. (Photo: Amazon/ Goboult)
इस बजट में हम आपके कुछ ईयरबड्स के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग फीचर्स वाले ऑप्शन मिलेंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ईयरबड्स की डिटेल्स जिन्हें आप इस बजट में खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon/ pTron)
Goboult एक अच्छा ऑप्शन है. पहले ये ब्रांड Boult नाम से आता था. 899 रुपये में ऐमेजॉन पर Goboult का W60 ईयरबड्स मिल रहा है. इसमें 60 घंटे का प्ले टाइम, क्वाड माइक, ENC जैसे फीचर्स मिलेंगे. (Photo: Amazon/ Goboult)
कम कीमत में Amazon Basics का TWS भी अच्छा विकल्प है. इस डिवाइस को आप 499 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी की मानें तो उनके AB-T01B ईयरबड्स 80 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करते हैं. (Photo: Amazon)
pTron Bassbuds Rogue भी एक अच्छा विकल्प है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. 599 रुपये की कीमत वाले इन ईयरबड्स में 50 घंटे का प्ले टाइम मिलता है. इसमें वायस असिस्टेंट, टच कंट्रोल और RGB लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. (Photo: Amazon/ pTron)
Lyne Originals का CoolPods 17 भी इस बजट में आता है. वैसे कंपनी की वेसबाइट पर ये 999 रुपये में लिस्ट है, लेकिन ऑफलाइन मार्केट में ये आपको 699 रुपये तक में मिल जाएगा. इन ईयरबड्स में 30 घंटे का प्ले टाइम मिलता है. (Photo: Lyne)