scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं, ये है 7000mAh बैटरी वाले फोन्स की लिस्ट

Best Battery Phone
  • 1/7

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ अब पहले से बेहतर हो चुकी है. आपको मार्केट में अच्छी बैटरी लाइफ वाले कई स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे. हालांकि, बेस्ट बैटरी लाइफ वाले फोन के लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी पड़ सकती है. अगर आप एक बेस्ट बैटरी वाला फोन तलाश रहे है, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. ये फोन बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. 

Best Battery Phone
  • 2/7

इन फोन्स में आपको ना सिर्फ बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा. बल्कि आपको एक फुल पैकेज मिलेगा, जो आपकी तमाम जरूरतों को पूरा करेगा. इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जो 7000mAh या इससे बड़ी बैटरी के साथ आते हैं. इस फोन्स में आपको दूसरे दमदार फीचर भी मिलते हैं. 

Best Battery Phone
  • 3/7

इस लिस्ट में सबसे पहला डिवाइस Vivo T4 है, जिसमें आपको 7300mAh की बैटरी मिलती है. फोन फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है. इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. ये स्मार्टफोन 21,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है.

Advertisement
Best Battery Phone
  • 4/7

iQOO Neo 10 में भी आपको 7000mAh की बैटरी मिलती है. फोन 50MP + 8MP के डुअल रियर और 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है. ये स्मार्टफोन 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है. 

Best Battery Phone
  • 5/7

Realme GT 7 में आपको 7000mAh की बैटरी मिलती है. ये ब्रांड का फ्लगैशिप फोन है, जो AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. ये फोन लगभग 40 हजार रुपये के बजट में आता है. 

Best Battery Phone
  • 6/7

iQOO Z10 में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें भी आपको 7300mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिलती है. फोन लगभग 22 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. 

Best Battery Phone
  • 7/7

Realme GT 7T में भी 7000mAh की बैटरी मिलती है. ये फोन MediaTek Dimensity 8400 Max प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले, 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा और Super VOOC चार्जिंग मिलती है. ये हैंडसेट 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. 

Advertisement
Advertisement