scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Airtel vs Jio vs Vi: 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला किसका प्रीपेड प्लान है बेस्ट

Airtel Vi Jio
  • 1/8

Airtel, Jio और Vi 1.5GB और 2GB डेली डेटा वाले कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं. ये प्लान्स 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. सिर्फ Jio और Vi के 3GB वाले प्रीपेड प्लान्स ही 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 
 

Airtel
  • 2/8

Airtel का तीन प्रीपेड प्लान्स 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. Airtel का 379 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 6GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. इस प्लान के साथ 900 SMS भी दिए जाते हैं. 
 

Airtel
  • 3/8

Airtel के 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्लान्स भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 598 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB मिलता है. 698 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा दिया जाता है. दोनों की प्लान अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS के साथ आते हैं. तीनों प्लान्स के साथ Airtel XStream Premium, फ्री Hellotunes, Wynk music, फ्री ऑनलाइन कोर्स और FAStag पर 150 रुपये का कैशबैक मिलता है. 
 

Advertisement
Jio Airtel
  • 4/8

Jio का 555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दिया जाता है. इसके अलावा ये रोज 100 SMS और Jio ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. 
 

Jio
  • 5/8

Jio का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 2GB के साथ आता है. वहीं, Jio का 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है. दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें 555 रुपये वाले प्लान के सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. 
 

Vi
  • 6/8

Vi का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिन वैलिटी के साथ आता है. इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS डेली भी इसमें दिया जाता है. ये प्लान वीकेंड डेटा रॉलओवर के साथ भी आता है. इसमें Vi movies and TV का भी एक्सेस दिया जाता है. 
 

Vi
  • 7/8

Vi का 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर डबल डेटा दिया जा रहा है. इस वजह से इस प्लान के साथ यूजर्स 4GB डेली डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 भी मिलते हैं. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. इस प्लान के साथ वीकेंड डेटा रॉलओवर भी दिया जाता है. 
 

Vi
  • 8/8

Vi का 801 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 3GB डेटा और 100 SMS दिया जाता है. इसके अलावा 16GB एक्सट्रा डेटा भी इस प्लान के साथ मिलता है. ये प्लान 1 साल के Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है. 

Advertisement
Advertisement