scorecardresearch
 

ZAAP BOOMBOX स्पीकर रिव्यू: प्रीमियम लुक, 360 डिग्री ऑडियो

ZAAP BOOMBOX SPEAKER यहां हम आपको ZAAP के बूमबॉक्स स्पीकर का रिव्यू बता रहे हैं. जानें कैसा है ये ब्लूटूथ स्पीकर.

Advertisement
X
ZAAP BOOMBOX Bluetooth Speaker
ZAAP BOOMBOX Bluetooth Speaker

आजकल ब्लूटूथ स्पीकर का चलन तेजी से बढ़ रहा है. बजट में मिलने वाले ब्लूटूथ स्पीकर की मांग भी बाजार में काफी है. ऐसा ही एक बजट ब्लूटूथ स्पीकर टेक कंपनी ZAAP के पास भी है. हमने कंपनी के BoomBox स्पीकर का रिव्यू किया है. इस स्पीकर की खास बात ये है कि ये 360 डिग्री ऑडियो आउटपुट उपलब्ध कराता है. फिलहाल ये कंपनी की वेबसाइट पर 3,699 रुपये में उपलब्ध है. आइए जानते हैं कैसा है ये ब्लूटूथ स्पीकर.

बिल्ड और डिजाइन:

ZAAP का ये BoomBox स्पीकर एक सिलिंड्रिकल शेप वाला स्पीकर है. देखने में ये बॉटल जैसा है. इसमें स्टाइलिश मेश फ्रैब्रिक की फिनिशिंग बॉडी में दी गई है और नीचे के थोड़े हिस्से में रबर की कोटिंग हैं. इसका ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है. साथ ही इसका बॉक्स भी प्रीमियम पैकेजिंग का फील देता है.

Advertisement

इसके नीचले हिस्से में ही एक रबर का फ्लैप दिया गया है. जिसमें AUX के लिए 3.5mm स्टैंडर्ड जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है. ऑन-ऑफ और पेयरिंग के लिए बटन स्पीकर के बॉटम पैनल में है, जो स्पीकर को खड़ा रखने पर ढंक जाता है.

यहां टॉप पैनल पर टचस्क्रीन दिया गया है. जहां एक LED इंटीकेटर और ट्रैक को प्ले/पॉज, नेक्स्ट/ प्रीवियस, कॉल रिसीव और कट करने जैसे काम किए जा सकते हैं. साथ ही वॉल्यूम के लिए अलग से एक रिंग दिया गया है. जिसे ऑपरेट करना काफी आसान है.

पेयरिंग और कनेक्टिविटी:

इसे पेयर करना काफी आसान है. यहां नीचे की तरफ दिए गए बटन को तब तक दबाकर रखना है जब तक स्पीकर का LED इंडीकेटर ब्लू ना हो जाए, फिर आप इसे लैपटॉप या स्मार्टफोन में सर्च कर कनेक्ट कर सकते हैं. साथ ही यहां AUX केबल भी बॉक्स के साथ दिया गया है, जिससे आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं.

इनके अलावा इसमें NFC का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में यदि आपके फोन में NFC है तो इसे इसकी मदद से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.1 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे 10 मीटर से भी ऑपरेट कर सकते हैं और यहां कंपनी का दावा सही है. यहां iOS, एंड्रॉयड और विंडोज सभी के लिए कॉम्पैटिबिलिटी है.  

Advertisement

परफॉर्मेंस और बैटरी:

हम कह सकते हैं कि ये बजट में 360° ऑडियो आउटपुट के साथ बाजार में मौजूद चुनिंदा स्पीकर में से एक है. और सचमुच आप स्पीकर की खासियत से बिल्कुल निराश होंगे. यहां 6W के दो ड्राइवर दिए गए हैं यानी इसका कुल आउटपुट 12 Watts का है. साथ ही यहां बेस के लिए डुअल सबवूफर दिया गया है.

इस प्राइस रेंज और छोटे साइज के स्पीकर में ड्राइवर्स का अरेंजमेंट काफी अच्छा है. जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो  360° ऑडियो आउटपुट बेतहरीन है. साथ ही बेस भी काफी दमदार है. लाउडनेस भी अच्छी है. हालांकि लाउड करने पर आप थोड़ी सी क्रिस्प मिस करते हैं. यहां मुझे निजी तौर पर Lows पसंद आए, लेकिन Mids और Highs थोड़े कमजोर हैं. इसे आप पूरी तरह खराब नहीं कह सकते लेकिन हां इस कीमत में अगर यहां काम कर लिया जाता तो स्पीकर में चार चांद लग जाते.

बैटरी की बात करें तो इसमें 2600mAh लिथिमय आयन बैटरी दी गई है. जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है, जोकि थोड़ी परेशानी पैदा करता है. बाकी एक बार पूरी तरह चार्ज के बाद इसे 15 घंटे तक चलाया जा सकता है. यानी बैटरी काफी देर आपका साथ देती है. केवल लो बैटरी होने पर ये हर 10-15 सेकेंड में आपके म्यूजिक को लो कर रिमाइंडर देती है, जिससे आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं.

Advertisement

फैसला:

अब सवाल ये है कि क्या इसे लेना चाहिए? तो आपको बता दें अगर आप बजट में 360° ऑडियो आउटपुट के साथ अच्छा बेस वाला स्पीकर चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं. साथ ही इसका लुक, टच पैनल, NFC सपोर्ट और लंबी बैटरी इसे प्लस पॉइंट देते हैं. जो कमियां हैं वो ये हैं कि इसे वाटरप्रूफ बनाया जा सकता था और ये चार्ज होने में ज्यादा समय लेता है.

रेटिंग: 3.5/5

Advertisement
Advertisement