दोस्त से जिस जगह मिलने का वादा था, आप ठीक समय पर वहां पहुंच चुके हैं. लेकिन दोस्त का कहीं पता नहीं.
आप फोन करते हैं. पूछते हैं - 'कहां तक पहुंचे?' पता चलता है कि निकलने में जरा देर हो गयी थी और रही-सही कसर रास्ते के बेहिसाब ट्रैफिक ने पूरी कर दी है. दोस्त कहता है- 'बस पहुंचने ही वाला हूं.' इंतजार शुरू होता है और लम्बा होता चला जाता है.
आप झुंझला कर बार-बार घड़ी देखते हैं, पास की दुकान से चाय पीते हैं. समय काटने के लिए आप फोन पर फेसबुक के पन्ने पलटते हैं, गेम खेलते हैं और यहां तक कि फोन पर पड़ी तमाम पुरानी तस्वीरें भी देख डालते हैं- दोस्त का अब भी कहीं पता नहीं! मन तो यही होता है कि फोन कर-कर के बार-बार यही पूछें- 'कहां पहुंचे?' लेकिन ख्याल आता है कि दोस्त गाड़ी चला रहा होगा. ऐसे में आप लगातार फोन करके उसे खतरे में नहीं डालना चाहते. अब खुद को और दोस्त को कोसने के अलावा आप कर ही क्या सकते हैं ?
काश! कि यूं होता...
'कहां तक पुहंचे'?- ये सवाल तब और भी चिंता का कारण बन जाता है जब कोई अपना देर रात सफर कर रहा हो. लेट नाइट ऑफिस से लौटती आपकी वाइफ या बेटी, पार्टी से लौटता पति, स्कूल की पिकनिक से लौटता बच्चा और स्टेशन या एयरपोर्ट से आता आपका वो रिश्तेदार जिसके लिए ये शहर भी अनजाना है. कितनी बार आपने सोचा है कि काश! आप खुद, उनसे बिना पूछे, ये देख पाते कि वो इस समय कहां हैं. ये तसल्ली कर पाते कि वो ठीक-ठाक अपने रास्ते चले आ रहे हैं. कहीं कुछ ऐसा होता कि आप घर के दरवाजे पर पहुंचते, और ठीक उसी वक्त चाय के कप के साथ दरवाजा खुलता- बिना आपके घंटी बजाए.
अब ठीक ऐसा ही होगा.
अब कभी नहीं कहना- 'बस पहुंचने ही वाला हूं...' अब कभी नहीं पूछना- 'कहां तक पहुंचे?'
चाहिए बस एक स्मार्ट फोन
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि घर के बाहर होकर भी अपनों की निगाहों के सामने रहने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत है. सिर्फ एक स्मार्ट फोन या टैबलेट जिसमें इंटरनेट चलता हो और जिसके भीतर जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा हो. नाम से घबराइए नहीं- आजकल छह-सात हजार रुपये से ऊपर के ज्यादातर फोन में जीपीएस लगा होता है. ये बात और है कि फोन की कीमत के हिसाब से जीपीएस की क्वालिटी में फर्क होता है और वो कितनी बारीकी से काम करेगा इसमें अंतर हो सकता है. जो आपको लाइव देखना चाहता है उसे तो बस, इंटरनेट से कनेक्टेड एक फोन, टैबलेट या कंप्यूटर चाहिए.
Glympse का जादू - एकदम मुफ्त
अब आपको सिर्फ अपने फोन में Glympse नाम का एक ऐप डाउनलोड करना है. अच्छी बात ये है कि Glympse, एंड्रॉयड, आईफोन, ब्लैकबेरी और विंडोज हर तरह के फोन के लिए उपलब्ध है. उससे भी अच्छी बात ये है कि इसे डाउनलोड करना और इस्तेमाल करना (इंटरनेट चार्जेज को छोड़कर) बिल्कुल मुफ्त है. आपको पता ही है कि डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड फोन में आपको प्ले-स्टोर, आईफोन में ऐप-स्टोर, ब्लैकबेरी में ब्लैकबेरी वर्ल्ड और विंडोज फोन में विंडोज फोन स्टोर में जाना है और Glympse को सर्च करके उसे डाउनलोड कर लेना है.
सिर्फ हाल पता, जासूसी नहीं
बस आपका काम खत्म. न तो एकांउट खोलने का झमेला, न लंबे-चौड़े रजिस्ट्रेशन का झंझट और न ही पासवर्ड याद रखने की टेंशन. सबसे बड़ी बात ये है कि आपका लोकेशन जानने के लिए किसी और को उनके फोन या कंप्यूटर में न तो कुछ डाउनलोड करने की जरूरत है और न ही आपका भेजा कोई इन्विटेशन मंजूर करने की. यही नहीं, कोई दूसरा आपकी लोकशन कितनी देर तक देख सकता है ये भी आप ही तय करेंगे- ठीक अपनी लोकेशन भेजते वक्त. इस बात का कोई डर ही नहीं कि आप अपनी लोकेशन शेयरिंग को ऑफ करना भूल गए और कोई दिन भर बिना बात आप पर निगाहें लगाए बैठा है.
बेहद आसान सेटिंग्स
इन्हीं खूबियों की वजह से Glympse लगातार लोकप्रियता के नए रेकॉर्ड बनाता जा रहा है. दुनिया भर में Glympse के यूजर्स की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है. हाल ही में, कई नए देशों और तमाम नई भाषाओं में इसका विस्तार किया गया है. अमेरिका के मशहूर अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर के मुताबिक, Glympse की खूबियों और लोकप्रियता से सैंमसंग कंपनी इस कदर प्रभावित है कि वो इसे किसी भी तरह इस कंपनी को ही खरीद लेना चाहती है. सैंमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी गियर नाम का जो स्मार्ट वॉच बाजार में उतारा है वो Glympse से लैस है.
अपने फोन में Glympse डाउनलोड करने के बाद इसको और मजेदार और सुविधाजनक बनाने के लिए, सिर्फ एक बार इसकी सेटिंग्स में जाएं. अपना नाम डालें, अपनी कोई फोटो यहां अपलोड करें. जब आप किसी को Glympse भेजेंगे तो उनको आपकी यही फोटो दिखाई देगी. फोटो बहुत छोटी सी दिखती है इसलिए आप कोई क्लोजअप फोटी ही लगाएं ताकि वो अच्छा दिखे और आप आराम से पहचाने जा सकें. फोन में Glympse के होम पेज पर ही आपको शर्टकट का ऑप्शन दिखेगा. इसके भीतर जाकर, क्रीएट न्यू फैवरेट में उन जगहों और लोगों के ऐड्रेस सेव कर लें जहां आप अक्सर जाते हैं. जैसे आपका ऑफिस, घर, क्लब या दोस्त का घर.
फेवरिट सेव करने का बेहतर और आसान तरीका ये है कि पहले आप फोन के अपने फोनबुक (कॉनटैक्ट लिस्ट) में जाकर किसी व्यक्ति का पूरा ऐड्रेस वहां डाल कर सेव कर लें. अब Glympse में आपको फैवरेट लिस्ट बनाते समय सिर्फ कॉनटैक्ट लिस्ट से उस व्यक्ति का नाम चुनना होगा.
Glympse करो, निश्चिंत हो जाओ
किसी को Glympse भेजना बेहद आसान है. सबसे पहले अपने फोन का जीपीएस, वाईफाई (रेन्ज के बाहर हों तब भी) और लोकेशन सर्विसेज ऑन करें. बेहतर होगा कि आप किसी बंद कमरे में नहीं बल्कि खुले आसमान के नीचे हों क्योंकि खुले आसमान के नीचे फोन को जीपीएस सिग्नल ठीक से मिल पाता है. Glympse ऐप पर क्लिक करें. सेंड Glympse का ऑपशन सामने दिखेगा. किसे भेजना है, कितने समय के लिए भेजना है और आप कहां जा रहें हैं- ये तीन चीजें चुनें और भेज दें. Glympse आप एसएमएस या ईमेल से भेज सकते हैं और चाहें तो अपने फेसबुक और ट्विटर पर भी पोस्ट कर सकते है. आप Glympse ग्रुप भी बना सकते हैं जिससे आप एक साथ कई लोगों से अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. जिसे आप Glympse भेजेंगे उसे एक लिंक मिलेगा. आप चाहे दुनिया में कहीं भी हों- आपके भेजे लिंक को क्लिक करते ही एक मैप सामने होगा और उसमें आपकी लोकशन सामने होगी. एकदम लाइव!
Glympse की लोकप्रियता जैसे जैसे बढ़ती जा रही है, कंपनी सुविधा के मामले में भी नयी उंचाईयों को छूने में लगी है. ये सर्विस अब जमीन से उठकर आसमान तक जा पहुंची है. आप जान कर हैरान होगें कि हाल ही में Glympse ने Wi- Fi की सुविधा वाले कुछ चुनिंदा हवाई जहाज में भी ये सुविधा शुरू की है. उड़ने से पहले एक Glympse भेजिए और फोन बंद करके सो जाइए. घर वालों को बताने की जरूरत नहीं होगी की आप लैंड कर चुके है. आसमान में आपके हवाई जहाज की स्पीड, पोजिशन सब कुछ धरती पर साफ दिख रहा होगा. आपका फोन स्विच ऑफ होने के बाद भी. हांलाकि ये सुविधा अभी भारत में शुरू नहीं हुई है.
अगर आप अपने फोन में Evernote ( जिसके बारे में कभी विस्तार से बात करेंगे) इस्तेमाल करते हैं तो Glympse के साथ उसकी जोडीं खूब जमेगी. किसी यादगार ट्रिप पर जा रहे हैं तो Glympse आपके ट्रिप की हर डिटेल्स को डायरी में सहेज देगा. आप कब कहां से गुजरे थे, किस ढाबे पर रूक कर लंच किया था, कहां पर कितनी देर रूके थे... ये पूरा ब्योरा हमेशा आपके साथ होगा. फिलहाल ये सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है.
बस इतना ख्याल रहे
जैसा कि हमने पहले बताया कि Glympse के ठीक से काम करने के लिए ये जरूरी है कि फोन को खुले आसमान से जीपीएस सिग्नल लगातार ठीक से मिलता रहे. इसलिए अगर आप कार या किसी बस में सफर कर रहें है तो इस बात का ध्यान रखें कि फोन बैग में बंद करके भीतर नहीं पड़ा हो. कोशिश करें कि फोन खिड़की के पास या किसी ऐसी जगह हो जहां उसे खुले आसमान से जीपीएस सिग्नल मिल सके. मंजिल पर पहुंच जाने के बाद फोन का जीपीएस और वाईफाई ऑफ कर दें नहीं तो इससे बिना बात फोन की बैट्री खर्च होती रहेगी.
तो अब जब भी आपकी वाइफ देर से घर लौट रही हो, उससे कहें कि निकलने से पहले आपको Glympse करे. और आप कॉलबेल बजने से ठीक पहले मुस्कराते हुए दरवाजा खोल कर कहें- 'वेलकम मैम, डिनर इज रेडी!'