scorecardresearch
 

Realme TV, Realme Watch 25 मई को भारत में होंगे लॉन्च

Realme Watch और Realme TV को भारत में 25 मई को लॉन्च किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करेगी.

Advertisement
X
Credit- Realme
Credit- Realme

Realme Watch और Realme TV को भारत में 25 मई को लॉन्च किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करेगी. रियलमी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजा है. साथ ही इस डिजिटल लॉन्च इवेंट की घोषणा ट्विटर पर भी की गई है. कंपनी इस ऑनलाइन इवेंट को YouTube समेत बाकी सोशल मीडिया चैनल्स पर होस्ट करेगी. फिलहाल कंपनी की तरफ से दोनों ही प्रोडक्ट्स के किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है.

रियलमी डिजिटल इवेंट की शुरुआत 25 मई को 12:30pm से होगी. इस लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर देखी जा सकेगी. इस इवेंट के दौरान रियलमी टीवी और रियलमी वॉच को लॉन्च किया जाएगा. रियलमी ने टीवी और वॉच की लॉन्चिंग का टीजर ट्विटर पर रियलमी लिंक अकाउंट के जरिए भी जारी किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 19 मई को भारत आ रहा है Moto का 108मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

Realme TV को लेकर हाल ही में लीक सामने आई थी, जिसमें इसकी स्क्रीन साइज की जानकारी मिली थी. रियलमी टीवी का पैकेज एक वेयरहाउस में देखा गया था. इसमें 108cm प्रिंटेड था. यानी रियलमी टीवी कम से कम 43-इंच स्क्रीन साइज में तो जरूर आएगा. रिपोर्ट में बताया गया था कि बॉक्स में नेटफ्लिक्स का लोगो भी देखा गया था. ऐसे में संभावना ये भी है कि रियलमी टीवी में ऑफिशियल नेटफ्लिक्स सपोर्ट भी दिया जाए. रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स में एंड्रॉयड टीवी और गूगल असिस्टेंट लोगो भी था. इसके अलावा पिछले महीने ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट में रियलमी टीवी के दो मॉडल्स- 43-इंच और 32-इंच को भी स्पॉट किया गया था.

Reame Watch की बात करें तो इसका टीजर बीते गुरुवार को ही जारी किया गया था. जारी किए गए शॉर्ट वीडियो टीजर में देखा जा सकता है कि वॉच में स्क्वायर शेप में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा. चर्चा है कि ये 320x320 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 1.4-इंच TFT डिस्प्ले होगा. साथ ही इसमें 160mAh की बैटरी दिए जाने की भी जानकारी मिली है.

Advertisement
Advertisement