scorecardresearch
 

नोकिया ने लॉन्च किया Nokia X, कीमत 8,599 रुपये

फिनलैंड की जानी मानी कंपनी नोकिया ने अपना बहुप्रतीक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया x सोमवार को दिल्ली और मुबंई में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 8,599 रुपये. यह छह रंगों में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
नोकिया एक्‍स एंड्रॉयड फोन
नोकिया एक्‍स एंड्रॉयड फोन

फिनलैंड की जानी मानी कंपनी नोकिया ने अपना बहुप्रतीक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया x सोमवार को दिल्ली और मुबंई में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 8,599 रुपये. यह छह रंगों में उपलब्ध होगा.

कंपनी ने बार्सेलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसकी घोषणा की थी. यह एक डुअल सिम फोन है जिसकी टच स्क्रीन 4.2 इंच की है और इसका रिजॉल्यूशन 800x 480 पिक्सल का है. इसमें 512 जीबी रैम और 4जीजीएस आरओएम है. इसके अलावा इसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है.

यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 4.1.2 पर आधारित है. इसका प्रॉसेसर डुअल कोर एसएसएस 8225 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्ले है. इसमें सिर्फ एक ही कैमरा है जो 3.1 मेगापिक्सल का है और यह पीछे की ओर है. इसमें 3जी, वाईफाई, जीपीएस जैसे फीचर भी हैं. इसकी बैटरी 1500 एमएएच शक्ति की है जो 3जी नेटवर्क पर 10 घंटे का टॉकटाइम देगी जबकि 2जी पर यह 13 घंटे का टॉक टाइम देगी.

नोकिया ने दो और हैंडसेट नोकिया x+ नोकिया xl को भी उतारे जाने की घोषणा की है. ये दोनों अगले दो महीने में बिकने शुरू होंगे.

Advertisement
Advertisement