scorecardresearch
 

नए नोकिया लूमिया 925 की बुकिंग शुरू, 33,999 रुपए है कीमत

कुछ महीनों में नोकिया का नया स्मार्टफोन लूमिया 925 भारत में लॉन्च हो सकता है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने इसकी प्री-बुकिंग 33,999 रुपए में शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Nokia Lumia 925
Nokia Lumia 925

कुछ महीनों में नोकिया का नया स्मार्टफोन लूमिया 925 भारत में लॉन्च हो सकता है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने इसकी प्री-बुकिंग 33,999 रुपए में शुरू कर दी है.

हालांकि नोकिया की वेबसाइट पर अब तक यह स्मार्टफोन 'कमिंग सून' लेबल के साथ दिख रहा है.

मेटल डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन का कैमरा 8.7 मेगापिक्सल का है. फोन में प्योरव्यू कैमरा टेक्नॉलजी है. कंपनी का दावा है कि इस टेक्नॉलजी से फोटो और वीडियो एकदम क्लियर और शार्प आएंगे.

कैसा है Nokia Lumia 925
डिस्प्ले: 1280x768 रिजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का एमोलेड वीएक्सजीए डिस्प्ले, ग्लव्स पहन कर भी यूज कर सकते हैं.
प्रोसेसर: 1.5 Ghz ड्युअल-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 8
वजन: 139 ग्राम
रैम: 1 GB

Advertisement
Advertisement