scorecardresearch
 

22 नवंबर को नोकिया करेगी धमाका, बिक्री के लिए जारी करेगी लुमिया 1520

फिनलैंड की मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया 22 नवंबर को जबर्दस्त धमाका करने की तैयारी में है. कंपनी उस दिन अपना नया फैबलेट लुमिया 1520 बेचना शुरू करगी. कंपनी ने यह फोन आबू धाबी के मोबाइल वर्ल्ड एक्जिबिशन में प्रदर्शित किया था.

Advertisement
X

फिनलैंड की मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया 22 नवंबर को जबर्दस्त धमाका करने की तैयारी में है. कंपनी उस दिन अपना नया फैबलेट लुमिया 1520 बेचना शुरू करगी. कंपनी ने यह फोन आबू धाबी के मोबाइल वर्ल्ड एक्जिबिशन में प्रदर्शित किया था. यह विडोंज 8.1 फोन है.

अमेरिका में यह फोन एटीऐंडटी के जरिये बेचा जाएगा और वहां उसकी कीमत महज 199 डॉलर होगी लेकिन बिना कॉन्ट्रैक्ट के यह 584.99 डॉलर में बेचा जाएगा. इसकी खासियत यह है कि यह नोकिया का पहला फैबलेट है जो विंडोज पर आधारित है. यह लाल, सफेद, काला और पीले रंगों में उपलब्ध होगा. इसकी स्क्रीन एलसीडी की होगी और यह 6 इंच की होगी जिसका रिजोल्यूशन 1080x1920 का होगा. यह क्वाड कोर 2.2 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रॉसेसर से चलेगा.

इस फैबलेट में 64 जीबी क्षमता का एक माइक्रो स्लॉट भी होगा. इसका वज़न 209 ग्राम है. इसमें दो कैमरे हैं. फ्रंट पर जो कैमरा है वह 1.2 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा जबर्दस्त यानी 20 मेगापिक्सल का है जिसमें डुअल एलसीडी फ्लैश भी है. इसका टॉक टाइम 25 घंटे का है. इसमें एफएम स्टीरियो वगैरह सभी कुछ है. इसमें जीपीएस, वाई फाई वगैरह सभी कुछ है. भारत में इसकी कीमत कितनी होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन अंदाजा है कि यहां इसकी कीमत 45,000 रुपए के आस पास होगी.

Advertisement
Advertisement