scorecardresearch
 

नोकिया ने पेश किया वीडियो प्लेयर वाला सस्ता फोन

नोकिया ने दो नए मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं. ये हैं नोकिया 130 और 130 डुअल सिम. इनकी कीमत बेहद कम है लेकिन ये कई तरह के फीचर से भरपूर हैं.

Advertisement
X
नोकिया 130
नोकिया 130

नोकिया (माइक्रोसॉफ्ट) ने दो नए मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं. ये हैं नोकिया 130 और 130 डुअल सिम. इनकी कीमत बेहद कम है लेकिन ये कई तरह के फीचर से भरपूर हैं.

इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इनमें बिल्ट इन वीडियो प्लेयर और म्यूजिक प्लेयर हैं. इनका स्क्रीन 1.8 इंच का है और रिजॉल्यूशन 160x128 पिक्सल है. ये सीरीज 30+os पर आधारित हैं. इनमें एफएम रेडियो ठीक वैसा ही है जैसा नोकिया 180 डुअल सिम फोन में है और जो भारत में पिछले अक्टूबर में लॉन्च हुआ था.

इनमें ब्लूटुथ तो है लेकिन किसी तरह का रियर कैमरा नहीं है. इनका वजन सिर्फ 68 ग्राम है और इनकी मोटाई 13.9 मिमी है. ये तीन रंगों में उपलब्ध हैं. इसकी कीमत सिर्फ 19 यूरो (लगभग 1,550 रुपये) है. ये फोन भारत में अगले महीने उपलब्ध होंगे. कंपनी ने डुअल सिम फोन की सूचना अपने वेबसाइट पर डाल दी है. लेकिन उसने अन्य विवरण नहीं डाले हैं.

Advertisement
Advertisement