scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नोकिया का सस्ता फीचर फोन

स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार के बीच माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया का एक सस्ता फीचर फोन 130 बाजार में उतारा है. हालांकि पिछले महीने ही कंपनी ने ये घोषणा की थी कि अब नोकिया फीचर फोन के बाजार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
X
नोकिया का नया फीचर फोन 130
नोकिया का नया फीचर फोन 130

स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार के बीच माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया का एक सस्ता फीचर फोन नोकिया 130 बाजार में उतारा है. हालांकि पिछले महीने ही कंपनी ने ये घोषणा की थी कि अब नोकिया फीचर फोन के बाजार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है.

कंपनी का दावा है कि इस फीचर फोन को एक बार चार्ज करने के बाद 16 घंटों तक वीडियो प्लेबैक और 46 घंटों तक म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है और स्टैंडबाइ मोड में ये फोन करीब 36 दिनों का बैट्री बैकअप देगा. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप को ही माना जा रहा है.

इस हैंडसेट को सिंगल सिम और डुअल सिम दोनों ही मॉडलों में उतारा गया है. इस मॉडल में 1.8 इंच का QQVGA स्क्रीन लगा है जो 30 सीरीज के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ये फोन माइक्रो एसडी स्लॉट, वेब ब्राउजर, एमपी3 प्लेयर, फ्लैश लाइट और एफएम रेडियो से लैस होगा. फिलहाल ये फोन लाल, काला और सफेद रंग में उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement