scorecardresearch
 

स्‍टूडेंट्स के लिए टैबलेट ला रहा है Microsoft

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों के लिए टैबलेट लाने की तैयारी की है. कंपनी ने इसके लिए एचपी और पियरसन के साथ गठजोड़ किया है.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों के लिए टैबलेट लाने की तैयारी की है. कंपनी ने इसके लिए एचपी और पियरसन के साथ गठजोड़ किया है. ये कंपनियां संयुक्त रूप से उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए विंडोज 8.1 संचालित 10.1 इंच का एचपी ओमनी 10 टैबलेट पेश करेगी, जिसमें पियरसन और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सामग्री पहले से सम्मिलित होगी. इस टैबलेट का दाम 29,999 रुपये रखा गया है.

कंपनी की यह दूसरी पेशकश है. इस साल फरवरी में कंपनी ने 24,999 रुपये में एसर आइकोनिया डब्ल्यू4-820 पेश किया था. यह टैबलेट कंपनी ने एमबीडी ग्रुप और टाटा टेलीसर्विसेज के साथ निजी स्कूलों के लिए उतारा था, जो छठी से 12वीं क्‍लास तक के स्‍टूडेंट्स के लिए था.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रमुख (सार्वजनिक क्षेत्र एवं शिक्षा) अरण राजमणि ने कहा, ये टैबलेट ज्ञान को अधिक रोचक बनाएंगे. यह हमारे तकनीक के जरिये शिक्षा को अधिक समावेशी बनाने के सतत प्रयास का हिस्सा है. हमारा मानना है कि यह पासा पलटने वाला उपकरण साबित होगा.

50 लाख स्‍टूडेंट्स तक पहुंचाने का लक्ष्‍य
बाजार संभावना के बारे में राजमणि ने कहा कि एचपी ओमनी 10 टैबलेट तकनीकी तथा प्रबंधन शिक्षा प्राप्त कर रहे 50 लाख स्‍टूडेंट्स को लक्ष्य कर उतारा गया है. वहीं एसर डब्ल्यू4 820 टैबलेट का बाजार कहीं अधिक यानी 3 करोड़ इकाई तक हो सकता है, क्योंकि यह विशेष रूप से स्कूली बच्चों के लिए है. एचपी ओमनी 10 सभी तकनीकी व प्रबंधन संस्थानों के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल इसे 2,990 रुपये की 12 मासिक किस्तों (टैक्‍स अलग से) पर पेश किया जा रहा है.

Advertisement

राजमणि ने कहा कि यह विशेष सीमित संस्थान पेशकश 15 जून तक रहेगी. एचपी इंडिया के निदेशक (कंप्यूटिंग श्रेणी, प्रिटिंग व पर्सनल सिस्टम्स) केतल पटेल ने बताया कि यह टैबलेट इन्टेल एटम प्रोसेसर जेड 3,000 सीरीज पर चलेगा.

Advertisement
Advertisement