scorecardresearch
 

बड़े स्मार्टफोन को वरीयता भारी पड़ रही है टैबलेट बिक्री पर

बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को वरीयता दिए जाने के मद्देनजर अनुसंधान फर्म आईडीसी ने इस साल टैबलेट की वैश्विक बिक्री के अपने अनुमान को घटाकर 22.13 करोड़ इकाई कर दिया है.

Advertisement
X

बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को वरीयता दिए जाने के मद्देनजर अनुसंधान फर्म आईडीसी ने इस साल टैबलेट की वैश्विक बिक्री के अपने अनुमान को घटाकर 22.13 करोड़ इकाई कर दिया है. फर्म का यह नया अनुमान अपेक्षाकृत 60 लाख इकाई से अधिक की गिरावट दिखाता है.

इससे पहले फर्म ने 2013 में टैबलेट बिक्री 22.74 करोड़ इकाई रहने का अनुमान लगाया था. यह संख्या पिछले साल 14.37 करोड़ इकाई रही थी. आईडीसी ने एक बयान में कहा है कि भले ही उसने इस साल के लिए अनुमान घटाया हो लेकिन यह संख्या पिछले साल की तुलना में 53.5 प्रतिशत अधिक है.

इसके अनुसार 2014 में बिक्री 22.2 प्रतिशत बढ़कर 27.05 करोड़ इकाई रहने का अनुमान है. फर्म का कहना है कि कई देशों में लोग छोटे टैबलेट के बजाय बड़े स्मार्टफोन को वरीयता दे रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए उसने अपने अनुमान में बदलाव किया है.

Advertisement
Advertisement