scorecardresearch
 

आपको शॉक दे सकता है नोकिया लूमिया टैबलेट का बैटरी चार्जर, कंपनी ने बंद की बिक्री

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपने लुमिया टैबलेट 2520 की बिक्री पर रोक लगा दी. साथ ही ग्राहकों को आगाह किया है कि उसक बैटरी चार्जर बिजली के झटके दे सकता है. कंपनी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह गलती उसके वेंडर की है जिसने ये बैटरियां सप्लाई की हैं

Advertisement
X
नोकिया लूमिया टैबलेट 2520
नोकिया लूमिया टैबलेट 2520

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपने लुमिया टैबलेट 2520 की बिक्री पर रोक लगा दी. साथ ही ग्राहकों को आगाह किया है कि उसक बैटरी चार्जर बिजली के झटके दे सकता है. कंपनी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह गलती उसके वेंडर की है जिसने ये बैटरियां सप्लाई की हैं.

कंपनी के इंटरनल क्वालिटी कंट्रोल प्रॉसेस के दौरान AC-300 चार्जर में यह खामी पायी गई है. डिफेक्टेड चार्जर के प्लग का प्लास्टिक कवर बाहर निकल जाता है जिससे करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है. AC-300 चार्जर नोकिया के विंडो आधारित लुमिया टेबलेट 2520 में इस्तेमाल होता है. ऐसे 30 हजार चार्जर बाजार में हैं. कंपनी ने सभी ग्राहकों से कहा है कि वे इस चार्जर का इस्तेमाल बंद कर दें.

लुमिया 2520 नोकिया का पहला टेबलेट है. यह अक्टूबर में लॉन्च हुआ था और उस समय उसकी कीमत 499 डॉलर थी. भारत में यह लॉन्च नहीं हुआ है. लेकिन कई भारतीयों ने इसे विदेशों से खरीदा है.

Advertisement
Advertisement