scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला 5 नवंबर को आएंगे मुंबई, करेंगे बड़े बिजनेस लीडर से मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 5 नवंबर को भारत आएंगे. इस दौरान वह मुंबई में कुछ बड़े बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे जिनमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा और टाटा स्टारबक्स के सीईओ शामिल हैं.

Advertisement
X
माइक्रसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला
माइक्रसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 5 नवंबर को भारत आएंगे. इस दौरान वह मुंबई में कुछ बड़े बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे जिनमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा और टाटा स्टारबक्स के सीईओ अवनी दावदा शामिल हैं.

माइक्रोसॉफ्ट भारत के मार्केटिंग ऑपरेशंस के जनरल मैनेजर टाइलर के मुताबिक, सत्या नडेला एक दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं जिसमें वह देश के बड़े बिजनेस लीडर्स से मुलाकात के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के भविष्य पर बातचीत करेंगे.

उन्होंने कहा कि सत्या नडेला 'Microsoft Future Unleashed' इस इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के पार्टनर्स और कस्टमर्स से भी मुलाकात करेंगे. इस इवेंट में  देश के कई बिजनेस लीडर भी शिरकत करेंगे.

इस दो दिन के इवेंट में इन बातों पर तवज्जो दी जाएगी :

  • टेक्नॉलोजी के जरिए लोगों के जीवन स्तर को उंचा करने के तरीके
  • तकनीक को सरकार, शिक्षा, अस्पताल, ई-कॉमर्स, मनोरंजन और प्रोडक्शन के बेहतरी के लिए कैसे यूज किया जा सकता है
कंपनी आंध्र प्रदेश में सस्ते इंटरनेट के लिए कर रही है काम
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर राज्य में अनयूज्ड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर सस्ते इंटरनेट की परियोजना पर काम कर रही है.

इस परियोजना के तहत माइक्रोसॉफ्ट के साथ भारतीय दूरसंचार विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी और एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement