माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड के लिए बनाए गए खास लॉन्चर Arrow को आम यूजर के लिए लॉन्च कर दिया है. इसे गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
इस लॉन्चर में एंड्रॉयड को कस्टमाइज करने के काफी ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन में कुछ मन माफिक चेंज कर सकते हैं.
इस लॉन्चर में पांच विंडो दी गई हैं जिनमें एप, रीसेंट, People, विजिट और नोट्स शामिल हैं. रीसेंट विंडो में आपको कंप्यूटर की तरह ही हाल में खोली गई फाइल्स दिखेंगी जिससे आपको उसे यूज करने में काफी आसानी होगी.
यह भी पढ़ें: ऐसे डाउनलोड करें मार्शमैलो वॉलपेपर
इस एप का एक पेज सिर्फ नोट्स और रिमाइंडर के लिए दिया गया है जिसमें आप क्विक नोट या रिमाइंडर ऐड कर सकते हैं. आप होम पेज भी बदल सकते हैं. आप जिस एप को सबसे ज्यादा यूज करते हैं, यह लॉन्चर उनकी एक लिस्ट बना देगा जिससे आपको आसानी होगी.
यह लॉन्चर कई तरीके के आइकन पैक सपोर्ट करता है. यानी अगर आप अपने एप के आइकन से बोर हो गए हैं तो इसे डाउनलोड करके इसे नया लुक दे सकते हैं.
इस लॉन्चर को यूज करने पर आपको एप्पल ओएस के नए वर्जन iOS 9 की फील आएगी क्योंकि कई फीचर आईफोन जैसे लगते हैं. आईफोन जैसा इसमें नीचे से स्वाइप करने का ऑप्शन है जहां से आप फोन के फ्लाइट मोड, वाईफाई ऑन ऑफ, फ्लैश लाइट और स्क्रीन रोटेशन फीचर्स आदि यूज कर सकते हैं.
देखना दिलचस्प होगा कि माइक्रोसॉफ्ट का एंड्रॉयड पर किया गया यह प्रयोग सफल होता है या नहीं. आप इस लॉन्चर को यहां क्लिक करके फ्री डाउनलोड कर सकते हैं .