scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने पेश किया 8 इंच स्क्रीन वाला टैबलेट

देसी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया टैबलेट पेश किया है जो 1.2 जीएचजेड इंटेल ऐटम डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. यह है माइक्रोमैक्स कैनवस टैब P666 और यह 3जी को सपोर्ट करता है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स कैनवस टैब P666
माइक्रोमैक्स कैनवस टैब P666

देसी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया टैबलेट पेश किया है जो 1.2 जीएचजेड इंटेल ऐटम डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. यह है माइक्रोमैक्स कैनवस टैब P666 और यह 3जी को सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 10,999 रुपये.

P666 एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है. इसका टच स्क्रीन 8 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1200x800 पिक्सल है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड भी है.

इसमें तीन सेंसर हैं, लाइट, ऐक्सीलरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी. यह सिंगल सिम वाला टैबलेट है. इसमें 5 एमपी रियर कैमरा है और 2एमपी फ्रंट कैमरा है. इसका रियर कैमरा 1080 पी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें कोई फ्लैश नहीं है.

इसके अन्य फीचर हैं 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस. इसकी बैटरी 4400 एमएएच की है और 15 घंटे का टॉक टाइम देती है. इसकी कीमत कंपनी ने 10,999 रुपये रखी है.

Advertisement
Advertisement