scorecardresearch
 

जल्द लॉन्च होगा Micormax का बेहद सस्ता स्मार्टफोन

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना बेहद सस्ता डुअल कोर प्रोसेसर वाला फोन 'बोल्ट A064' पेश करने जा रही है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित है. इस फोन की कीमत 3,278 रुपये है.

Advertisement
X
MICROMAX -बोल्ट A064
MICROMAX -बोल्ट A064

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना बेहद सस्ता डुअल कोर प्रोसेसर वाला फोन 'बोल्ट A064' पेश करने जा रही है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित है. इस फोन की कीमत 3,278 रुपये है.

फोन में 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6571 डुअल कोर प्रोसेसर है. फोन में दो कैमरे हैं, जिनका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन के कैमरे में फ्लैश भी है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है. दोनों कैमरे फिक्स्ड फोकस के हैं.

ये हैं 'माइक्रोमैक्स बोल्ट A064' की खासियत
* स्क्रीन: 3.5 इंच
* रिजॉल्यूशन: 480x320 पिक्सल
* डुअल सिम फोन
* रैम: 512 एमबी
मेमोरी: 4जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
* बैटरी:1400 एमएएच, 5 घंटे का टॉक टाइम
* ब्लूटुथ: 3.0

फोन के अन्य फीचर्स में 2जी, वाई-फाई, जीपीएस है. फोन की बैक साइड खुरदुरी है. फोन देखने में बढ़िया लग रहा है. फोन माइक्रोमैक्स के अधिकृत साइट पर उपलब्ध है. यह ऑनलाइन रिटेलर्स के यहां भी उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement