भले ही मार्क जकरबर्ग दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के सीईओ हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट भी सेफ नहीं है. फेसबुक के को फाउंडर और सीईओ का ट्विटर और पिनटेरेस्ट एकाउंट हैक हो गया है. आपको बता दें कि 2012 में लाखों लोगों का लिंक्ड इन अकाउंट हैक हुआ था. वर्चु बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन अकाउंट्स में मार्क जकरबर्ग का भी अकाउंट शामिल था.
Ouch. Mark Zuckerberg's social media accounts have been hacked pic.twitter.com/KvVmXOIg5s
— Ben Hall (@Ben_Hall) June 5, 2016
OurMineTeam नाम के हैकर ग्रुप ने दावा किया है कि उन्होंने मार्क जकरबर्ग के हैक किए गए लिंक्ड इन अकाउंट के जरिए ट्विटर, इंस्टाग्राम और पिनट्रेस्ट अकाउंट भी हैक कर लिया है. इस हैकर ग्रुप के ट्विटर हैंडल पर 40,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और इस ग्रुप ने मार्क जकरबर्ग के कथित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किय है.
इसमें इस ग्रुप ने ट्वीट में लिखा है, 'हे, मार्क हमने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए आपके ट्विटर, 'इंस्टाग्राम और पिंट्रेस्ट अकाउंट को हैक कर लिया है, प्लीज हमें मैसेज करें'.
उनके पिंट्रेस्ट अकाउंट पर हैकर्स ने Hacked by OurMineTeam लिख दिया था. इस ग्रुप के मुताबिक मार्क जकरबर्ग के लिंक्ड इन अकाउंट का पासवर्ड dadada था जिसे उन्होंने डिकोड किया है.
आपको बता दें कि मार्क जकरबर्ग के कथित ट्विटर अकाउंट से 2012 के बाद एक भी ट्वीट नहीं हुए हैं. हालांकि इसे कई बार नकली अकाउंट भी कहा गया है, क्योंकि यह वेरिफाइ नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मार्क जकरबर्ग का अकाउंट है जिसे वो यूज नहीं करते.