scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस ने गूगल से कहा, Orkut से हटाया जाए तन्मय भट्ट का वीडियो!

जिस वीडियो में तन्मय भट्ट ने कथित रूप से लता मंगेश्कर और सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाया है, मुंबई पुलिस इसे Orkut से हटवाना चाहती है. लेकिन Orkut अब है कहां...

Advertisement
X
AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट
AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट

तन्मय भट्ट, नाम सुनते ही आपके दिमाग में उनकी AIB की कॉमेडी याद आ जाती है. AIB रोस्ट के बाद वो फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने स्नैपचैट पर एक वीडियो में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का कथित रूप से मजाक उड़ाया है. इसके बाद मुबंई पुलिस काफी मुस्तैद दिख रही है.

मुंबई पुलिस इस वीडियो को इंटरनेट से तत्काल हटवाना चाहती है और इसलिए उन्होंने गूगल को एक लेटर लिख कर Orkut से इसे को हटाने को कहा है. लेकिन शायद उन्हें इस बात की खबर नहीं है कि एक समय में लोगों की चहेती सोशल नेटवर्किंग साइट, Orkut, तो दो साल पहले ही बंद हो चुकी है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने गूगल से इस वीडियो को तमाम सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से हटाने को कहा है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने गूगल और यूट्यूब एडमिनिस्ट्रेशन को इस विवादित वीडियो को उनके सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Orkut से ब्लॉक करने के लिए लिखा है.'

Advertisement

अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि मुंबई पुलिस को साइबर वर्ल्ड की कितनी जानकारी है. उन्हें शायद इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि यूट्यूब गूगल की एक अलग वेबसाइट है और इसके एडमिनिस्ट्रेशन का 2 साल पहले बंद हो चुके Orkut से कोई वास्ता नहीं है.

Advertisement
Advertisement