स्मार्टफोन बाजार के साथ ही टैबलेट बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टेक कंपनी लावा एक नया 3जी स्मार्ट टैबलेट लेकर आई है. लावा IvoryS जहां डिजाइन में स्लिम और स्लीक है, वहीं इसमें डुअल कोर प्रोसेसर और डुअल सिम के साथ ही वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी है. खास बात यह है कि कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 8,499 रुपये रखी है, जो इस प्राइस रेंज में इसे दूसरों से बेहतर बनाती है.
व्हाईट और ब्लैक कलर में उपलब्ध इस टैबलेट की तकनीकी खूबियों की बात करें तो इसमें डुअल कोर MT8312 मीडिया टेक प्रोसेसर और Mali 400 GPU लगा है. 1.3 Ghz सीपीयू वाला यह टैबलेट अपनी क्षमता के आधार पर म्यूजिक, मूवी, गेमिंग और ब्राउजिंग के लिए बेहतरीन है.

एंड्रायड 4.2 जेली बीन और 1 GB DDR3 RAM के साथ इसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी बहुत अच्छी है. अब टैबलेट है तो इसका डिस्प्ले साइज सबसे अधिक मायने रखता है. IvoryS डुअल में 7 इंच का डिस्प्ले लगा हुआ है. साथ ही इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर और VGA फ्रंट कैमरा है.
बैटरी बैकअप का दावा
लावा IvoryS में 2800 mAh की बैट्री लगी है. कंपनी का दावा है कि यह 200 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देने में सक्षम है. इसके साथ ही एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे टॉक टाइम बैकअप की भी बात की गई है.
लावा IvoryS डुअल सिम टैबलेट का पूरा ब्यौरा:
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन
सिम- डुअल gsm+gsm
नेटवर्क- 3जी, 2जी (EDGE/GPRS)
कैमरा- 3.2 MP रियर कैमरा, VGA फ्रंट कैमरा
डिस्प्ले साइज- 7 इंच (1024 x 600 px)
बैटरी- 2800 mAh
प्रोसेसर- 1.3 Ghz media tek MT8312 dual core
रैम- 1 GB DDR3
मेमोरी- 4 GB इंटरनल, मेमरी कार्ड के जरिए 32 GB की बढ़ाने की क्षमता
वाईफाई, ब्लूटूथ
कीमत- 8,499 रुपये