scorecardresearch
 

इससे ज्‍यादा एक टैबलेट से और क्‍या चाहिए?

स्‍मार्टफोन में एंड्रॉयड, टैबलेट में एंड्रॉयड और अब तो टीवी में भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम देख-देख कर अगर आप परेशान हो चुके हैं. या फिर आप विंडोज के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि अब आप एक बजट विंडोज टैबलेट अपने घर ला सकते हैं.

Advertisement
X
एसर आईकोनिया डब्‍ल्‍यू-4 टैबलेट
एसर आईकोनिया डब्‍ल्‍यू-4 टैबलेट

स्‍मार्टफोन में एंड्रॉयड, टैबलेट में एंड्रॉयड और अब तो टीवी में भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम देख-देख कर अगर आप परेशान हो चुके हैं. या फिर आप विंडोज के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि अब आप एक बजट विंडोज टैबलेट अपने घर ला सकते हैं. एसर आईकोनिया डब्‍ल्‍यू-4 नाम का यह टैबलेट अपने पिछले वर्जन आईकोनिया डब्‍ल्‍यू-3 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. यह टैबलेट विंडोज 8.1 आरटी ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है. 8 इंच का यह टैबलेट 1280 x 800 पिक्‍सल के रिजोल्‍यूशन पर तस्‍वीरें दिखाता है, जिसमें साइड से देखने पर भी कोई दिक्‍कत नहीं आती.

इस टैबलेट को प्रीमियम फील देने के लिए एसर ने प्‍लास्टिक पर ब्रस्‍ड मेटल फिनिश दिया है और इसके किनारों पर सिल्‍वर ग्रे मैट फिनिश दिया गया है. इसमें लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम 8.1 का इस्‍तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से आप इसमें विंडोज लैपटॉप की तरह सारे काम कर सकते हैं क्‍योंकि इसमें वे सभी एप्‍लीकेशन चलेंगी जो लैपटॉप में चलती हैं. मतलब आप इस टैबलेट में एमएस ऑफिस और एडोब फोटोशॉप जैसी एप्‍लीकेशन भी चला सकते हैं.

इस टैबलेट में पहले से ही एसर डॉक्‍स, एसर मीडिया, एसर फोटो, नीरो बैकइटअप, एवरनोट टच, अमेजॉन, किंडल, न्‍यूज एक्‍सप्रेसो जैसी कई एप्‍स मौजूद हैं. इसके अलावा इस टैबलेट में ऑफिस होम और स्‍टूडेंट 2013 का फुल वर्जन भी है.

आईकोनिया डब्‍ल्‍यू-4 में 1.33 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाड कोर इंटेल एटम (जेड 3740) बे ट्रेल प्रोसेसर लगा है. 2 जीबी रैम के अलावा इसमें इंटेल ग्राफिक्स मीडिया एक्‍सलरेटर एचडी जीपीयू भी है. वेब ब्राउजिंग हो या गेम खेलना हो, डॉक्‍यूमेंट बनाने हों या एचडी वीडियो देखने हों. इस टैबलेट में आप अपने रोज के काम आसानी से कर सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा इस टैबलेट में 5 मेगापिक्‍सल का रियर और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी है. ब्‍लूटूथ और वाईफाई जैसे कनेक्‍टीविटी ऑपशन और सात घंटे की बैटरी बैकअप के साथ ही सुंदर डिजाइन का यह टैबलेट आपको कुछ भारी जरूर लग सकता है, क्‍योंकि इसका वजन 415 ग्राम है. लेकिन भारी-भरकम लैपटॉप से छुटकारा पाना हो तो यह एक अच्‍छा ऑपशन है.

शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर जहां 64 जीबी के इस टैबलेट की कीमत 22999 रुपये है वहीं फ्लिपकार्ट पर 24250 रुपये में उपलब्‍ध है.

Advertisement
Advertisement