scorecardresearch
 

HTC ने पेश किया ओक्टा कोर प्रॉसेसर वाला डिजायर 616

ताइवानी कंपनी HTC ने अपना नया हैंडसेट डिजायर 616 उतार दिया है और यह ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस फोन है. इस डुअल सिम फोन के बारे में कई सूचनाएं पहले ही लीक हो गई थीं. कंपनी ने सिंगापुर में इसे उतारा है जहां इसकी कीमत 298 सिंगापुर डॉलर रखी गई है. उम्मीद है कि भारत में यह कुछ ही हफ्तों में लॉन्च कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
HTC Desire 616
HTC Desire 616

ताइवानी कंपनी HTC ने अपना नया हैंडसेट डिजायर 616 उतार दिया है और यह ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस फोन है. इस डुअल सिम फोन के बारे में कई सूचनाएं पहले ही लीक हो गई थीं. कंपनी ने सिंगापुर में इसे उतारा है जहां इसकी कीमत 298 सिंगापुर डॉलर रखी गई है. उम्मीद है कि भारत में यह कुछ ही हफ्तों में लॉन्च कर दिया जाएगा.

ये हैं फीचर्स
1.
इस हैंडसेट का स्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x720 पी है.
2. इसमें दो कैमरे हैं. रियर कैमरा 8एमपी का है. इसमें एलईडी फ्लैश है और यह 1080पी रिकॉर्डिंग कर सकता है.
3. इसका फ्रंट कैमरा 2एमपी का है जो 720पी रिकॉर्डिंग कर सकता है.
4. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है.
5. इसके अलावा इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड की भी व्यवस्था है.
6. इस फोन में 1.3 जीएचजेड मीडियाटेक एमटी 6592 कोर्टेक्स A7 चिपसेट है.
7. इसके अलावा इसमें 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ भी हैं.
8. इसकी बैटरी 2000एमएएच की है. यह लाल, सफेद और काले रंग में उपलब्ध है.
9. उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत 16 हजार के आसपास होगी और तभी यह इस श्रेणी के अन्य हैंडसेट को पछाड़ सकेगी.

Advertisement
Advertisement