scorecardresearch
 

शानदार कैमरों वाला एचटीसी का नया डुअल सिम 4G स्मार्टफोन E8

ताइवानी कंपनी एचटीसी के नए स्मार्टफोन HTC One E8 के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है. यह स्‍नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है.

Advertisement
X
HTC One E8
HTC One E8

ताइवानी कंपनी एचटीसी के नए स्मार्टफोन HTC One E8 के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है. यह स्‍नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है. यह डुअल सिम हैंडसेट है जो 4जी को सपोर्ट करता है और किटकैट ओएस पर आधारित है. इसमें एचटीसी सेंस 6 UI भी है.

यह हैंडसेट 9.9 मिलीमीटर मोटा है और बैटरी के साथ इसका वजन 145 ग्राम है. इसका मल्टी टच स्क्रीन 5 इंच का सुपर एलसीडी 3 है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है.

यह हैंडसेट किटकैट एंड्रॉयड 4.4 पर आधारित है और इसमें 2 जीबी रैम है. इसमें इंटरनल स्टोरेज बहुत ज्यादा है यानी आप यहां 16 जीबी स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 128 जीबी एक्सटर्नल कार्ड की भी सुविधा है. इसमें क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट है.

HTC One E8 में 13एमपी रियर एएफ कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसके अलावा इसके फ्रंट में भी बढ़िया कैमरा है जिसका रिजॉल्यूशन 5एमपी है. ये दोनों कैमरे 1080 पिक्‍सल रिजॉल्यूलन वाला वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकंड की रफ्तार से रिकॉर्ड कर सकते हैं.

इसमें अन्य फीचर हैं 4जी(एलटीई), 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस. इसमें ऐक्सीलरोमीटर, बैरोमीटर, जाइरो, लाइट तथा प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं. इसकी बैटरी 2600 एमएएच की है लेकिन यह रिमूव नहीं की जा सकती.

Advertisement

यह फोन जल्‍द ही लॉन्च होने वाला है. अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement