scorecardresearch
 

एचटीसी डिजायर 516 क्‍वॉलकॉम क्‍वॉडकोर फोन लॉन्च

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह है डिजायर 516 और यह क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन प्रॉसेसर से चलता है और एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर आधारित है. स्‍नैपडील पर यह 13,302 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
X
डिजायर 516
डिजायर 516

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह है डिजायर 516 और यह क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन प्रॉसेसर से चलता है और एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर आधारित है. स्‍नैपडील पर यह 13,302 रुपये में उपलब्ध है.

इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है, इसका रिजॉल्यूशन 960 x 540 है. इसमें 1 जीबी रैम है और इसका इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है. इसके अलावा इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल स्टोरेज की व्यवस्था है.

इसके रियर में f 2.8 ऑटो फोकस कैमरा है जो 5एमपी रिजॉल्यूशन का है. इसके साथ फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में 2एमपी कैमरा है जो 720पी वीडियो रिकॉर्डिंग करता है.

इसमें कई फीचर हैं मसलन 3जी, 2डी, ब्लूटुथ, वाई-फाई और जीपीएस. इसका वज़न 173 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.7 मिमी है. इसकी बैटरी 1950 एमएएच की है जो 3जी पर 9 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement
Advertisement