scorecardresearch
 

HTC डिजायर 600 स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च

HTC डिजायर 600 ने डूअल सिम के साथ अपना नया स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर दिया है. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें कंपनी के फ्लैगशिप फोन एचटीसी वन के प्रीमियर फीचर्स हैं.  इस फोन की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
HTC डिजायर 600 स्‍मार्टफोन
HTC डिजायर 600 स्‍मार्टफोन

HTC डिजायर 600 ने डूअल सिम के साथ अपना नया स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर दिया है. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें कंपनी के फ्लैगशिप फोन एचटीसी वन के प्रीमियर फीचर्स हैं.  इस फोन की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है.

 इस फोन में 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 203 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इंटरनल स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती है.

इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल कैमरा है. आगे की तरफ 1.6 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में दो स्पीकर हैं. यह फोन बीट्स ऑडियो और ब्लिंक-फीड नोटिफिकेशन के साथ एचटीसी के सेंस 5 यूजर इंटरफेस से लैस है. इस फोन का वजन इसका वजन 130 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement