एप्पल के आईपैड मिनी को टक्कर देने के लिए गूगल ने Nexus 7 का सेकंड जनरेशन टैबलेट लॉन्च किया है.
1980x1200 रिजॉल्यूशन वाले Nexus 7 का डिस्प्ले सात इंच का है. यह अब तक की सबसे ज्यादा रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन है. यही वजह है कि आईपैड मिनी की तुलना में हर इंच में इसके पिक्सल्स दोगुने हैं.
इस आईपैड में 5 मेगापिक्सल का रियर-फेसिंग कैमरा और गूगल के हैंडसेट Nexus 4 की तरह इसमें 1.5Ghz का प्रोसेसर है. यही नहीं इस आईपैड में 2GB रैम भी है.

नया Nexus 7 पहला ऐसा गैजेट है जो गूगल के अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम जेली बीन और एंड्रॉयड 4.3 पर काम करेगा. यह 16GB वाई-फाई (269 डॉलर्स), 32GB वाई-फाई (269 डॉलर्स) और 64GB (349 डॉलर्स) एलटीई मॉडल में उपलब्ध होगा.
Nexus 7 के इन तीनों मॉडल्स की बिक्री अमेरिका में 30 जुलाई और यूरोप में आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगी.

सैन फ्रांसिसको में इस नए टैबलेट की लॉन्चिंग के दौरान गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुंदर पिचाई ने कहा, '2013 तक ग्राहक पर्सनल कम्प्यूटर्स से ज्यादा टैबलेट खरीदने लगेंगे.'
