इस बात में कोई शक नहीं है भारत सिनेमाप्रेमी लोगों का देश है. यहां के लोगों की फिल्मों के प्रति दीवागनी के बारे में अब गूगल भी जानता है. तभी तो फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए गूगल एक खास फीचर लेकर आया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत...
गूगल बॉलीवुड लवर्स के लिए एक नया सर्च टूल लेकर आया है जिसके जरिए फिल्मी दुनिया से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब आप कुछ ही सेकेंड्स में पा जाएंगे. दरअसल गूगल ने एक रिसर्च में ये पाया किगूगल पर ज्यादातर लोग फिल्मी हस्तियों या फिल्मी दुनिया से जुड़ी जानकारी ही सर्च करते हैं.
इस टूल के जरिए आप किसी भी फिल्म के वर्षों पुराने लोकेशन, गाने, डायलॉग्स के बारे में भी जान पाएंगे. जैसे अगर आप जानना चाहते हैं कि 40 साल पहले किसी खास लोकेशन पर कौन सी मूवी की शूटिंग हुई थी या फिर फिल्म का फेमस डायलॉग कौन सा है...
इस नए सर्च टूल को लॉन्च करने के लिए गूगल ने शॉर्ट फिल्म भी पेश की है जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी. इस फिल्म में एक बेटा अपने पापा के फिल्मों में काम करने के अधूरे सपने को पूरा करता है. इसी के साथ एक बार फिर उसके पापा अपनी जिंदगी दोबारा जीते नजर आते हैं. फार्दस डे से पहले गूगल की सामने आई ये शॉर्ट फिल्म वाकई काबिले तारीफ है.
यहां देखें शॉर्ट फिल्म: