भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने 3GB रैम और 16GB
इन्बिल्ट मेमोरी के साथ Canvas 5 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये
है. इस फोन की बिक्री 4 नवंबर से शुरू की जाएगी.
5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और फुल मेटल फ्रेम वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6753 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है. साथ ही इसमें 2.5D कर्व्ड टच पैनल और गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग दी गई है. इसे यूज करने पर इसकी स्क्रीन थोड़ी कर्व्ड लगेगी.
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किए दो बजट फोन
इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 5 एलिमेंट लेंस सिस्टम यूज किया गया है. साथ ही इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 
इस फोन की खासियत यह है कि यह काफी स्लिम है और इसमें मेटैलिक फ्रेम लगा है. साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपग्रेड देने का वादा किया है. फिलहाल यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ ही मिलेगा.
हालांकि भारतीय बाजार में इस फोन को Mot G (Gen 3) और Xiaomi MI4I से टक्कर मिलेगी.