scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया मेटल फ्रेम वाला Canvas 5

भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने 3GB रैम और 16GB इन्बिल्ट मेमोरी के साथ Canvas 5 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 4 नवंबर से शुरू की जाएगी.

Advertisement
X
Micromax Canvas 5
Micromax Canvas 5

भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने 3GB रैम और 16GB इन्बिल्ट मेमोरी के साथ Canvas 5 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 4 नवंबर से शुरू की जाएगी.

5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और फुल मेटल फ्रेम वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक  MT6753 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है. साथ ही इसमें 2.5D कर्व्ड टच पैनल और गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग दी गई है. इसे यूज करने पर इसकी स्क्रीन थोड़ी कर्व्ड लगेगी.

यह भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किए दो बजट फोन


इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 5 एलिमेंट लेंस सिस्टम यूज किया गया है. साथ ही इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


इस फोन की खासियत यह है कि यह काफी स्लिम है और इसमें मेटैलिक फ्रेम लगा है. साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपग्रेड देने का वादा किया है. फिलहाल यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ ही मिलेगा.

हालांकि भारतीय बाजार में इस फोन को Mot G (Gen 3) और Xiaomi MI4I से टक्कर मिलेगी.

  • स्पैसिफिकेशन
  • प्रोसेसर: 1.3MHz MediaTek MT 6753 ऑक्टाकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.2 इंच (1080X1920)
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,900 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप  (Marshmallow Update Confirmed)
  • कनेक्टिविटी: OTG, 4G LTE, Micro USB

Advertisement
Advertisement