इजरायली डेवलपर एलिरन ने फेक ऑफ नाम से एक एप्लीकेशन बनाया है. इसके जरिए लड़कियां ये पता कर सकती है कि फेसबुक पर कौन उनका दोस्त है और कौन उनका दुश्मन?
यह ऐप किसी भी फेसबुक प्रोफाइल या पेज के 365 दोनों की एक्टिविटी के आधार पर एक टेस्ट लेगा और उसका रिजल्ट 1 से लेकर 10 के रूप में देगा. यहां 1 का अर्थ 'सावधान' और 10 का अर्थ 'सेफ' है.
पूरे साल में किसी प्रोफाइल के फोटो, वीडियो और गतिविधियों को अपने मीटर से माप कर फेक ऑफ गर्ल्स को यह भरोसा दिलाता है कि वे फेसबुक पर सेफ हैं.
हालिया ट्रेंड बताता है कि रोटी, कपड़ा और मकान के बाद फेसबुक ने भी लोगों की लाइफ स्टाइल में अपनी जगह बना ली है.
शुरुआत में यह एप्लीकेशन पेड था. लेकिन लड़कियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एलिरन ने इसे फ्री करने का निर्णय लिया. भारतीय यूजर इसे एक साल तक फ्री यूज कर सकते हैं.