scorecardresearch
 

फेसबुक पर 20 लाख विज्ञापनदाता एक्टिव

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक्टिव विज्ञापनदाताओं की तादाद अब 20 लाख हो गई है. इसी के साथ फेसबुक ने ऐड मैनेजर एप्‍प की लॉन्चिंग की भी घोषणा की है. इस एप्‍प की मदद से बिजनेस ग्रुप मोबाइल के जरिए अपने ऐड कैम्‍पेन मैनेज कर सकेंगे.

Advertisement
X

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक्टिव विज्ञापनदाताओं की तादाद अब 20 लाख हो गई है. इसी के साथ फेसबुक ने ऐड मैनेजर एप्‍प की लॉन्चिंग की भी घोषणा की है. इस एप्‍प की मदद से बिजनेस ग्रुप मोबाइल के जरिए अपने ऐड कैम्‍पेन मैनेज कर सकेंगे.

कंपनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि दुनिया भर में तीन करोड़ से भी ज्‍यादा बिजनेस सक्रिय रूप से फेसबुक पेज का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. बिजनेस के प्रचार-प्रसार के लिए फेसबुक पेज की बढ़ती लोकप्रियता की मुख्‍य वजह यह है कि फेसबुक पेज सभी के लिए मुफ्त में उपलब्‍ध हैं. यही नहीं इनका इस्‍तेमाल भी आसान है और मोबाइल पर ये ठीक से काम भी करते हैं.

फेसबुक के मुताबिक हर महीने 800,000 से भी ज्‍यादा विज्ञापनदाता ऐड मैनेजमर मोबाइल साइट का इस्‍तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि इस साइट को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था.

Advertisement
Advertisement