scorecardresearch
 

फेसबुक पर कोहली के दो करोड़ से ज्यादा फॉलोअर

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फेसबुक पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. इस बीच इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने जानकारी दी है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फेसबुक पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. इस बीच इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने जानकारी दी है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है.

विराट कोहली का नया 'रोनाल्डो' लुक

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को टीम इंडिया की 76 रन की जीत के दौरान इस टीम के खिलाफ विश्व कप में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली के फेसबुक पर फॉलोअर्स की संख्या खबर लिखे जाने तक 2, 00, 13,355 थी. वह दो करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर के फिलहाल दो करोड़ 47 लाख 75 हजार 138 फॉलोअर्स हैं.

दुनिया भर में फेसबुक पर सर्वाधिक फॉलोअर्स वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली 20वें जबकि तेंदुलकर 13वें स्थान पर हैं.

पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10 करोड़ 70 लाख फॉलोअर्स के साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद उनके चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी का नाम आता है जिनके सात करोड़ 80 लाख फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

कोहली पिछले साल दिसंबर में तेंदुलकर को पछाड़कर ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement