scorecardresearch
 

फेसबुक ने मुफ्त इंटरनेट सेवा का ऐलान किया

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कई वेबसाइटों के लिए मुफ्त में इंटरनेट सेवा देने की घोषणा की है. इसके लिए उसने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से एक करार किया है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कई वेबसाइटों के लिए मुफ्त में इंटरनेट सेवा देने की घोषणा की है. इसके लिए उसने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से एक करार किया है.

इसके लिए एक नया इंटरनेट एप्प जारी किया गया है. इस एप्प को पाने वाला भारत एशिया का पहला देश है. यह खास तौर से मोबाइल फोन से इंटरनेट एक्सेस करने वालों के लिए है.

फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि हमें भारत में काफी रास्ता तय करना है. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आशान्वित हूं कि जनता के हाथों में मुफ्त की बेसिक सेवा से काफी बदलाव होंगे.

इस एप्प के जरिये रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहक 33 अन्य वेबसाइट्स एक्सेस कर सकेंगे. इनसे वे नौकरियों, सरकारी सेवाओं, मौसम और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में समाचार पा सकेंगे. इनसे लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.

भारत में अभी भी 70 फीसदी लोगों को इंटरनेट की सेवा नहीं मिली हुई है. ज़करबर्ग ने कहा कि दुनिया को कनेक्ट करने के लिए भारत को कनेक्ट करना जरूरी है. इस दिशा में यह एक बड़ा कदम है.

Advertisement

पिछले साल फेसबुक मुफ्त की बेसिक सेवा internet.org लॉन्च किया था जो मुफ्त में इंटरनेट सेवा देता है.

Advertisement
Advertisement