scorecardresearch
 

फेसबुक मैसेंजर के डिजाइन में बड़ा बदलाव, मिले नए फीचर्स

फेसबुक मैसेंजर लगातार पॉपुलर हो रहा है और कंपनी इसमें नए बदलाव भी कर रही है. ये हैं इस मैसेंजर में किए गए नए बदलाव, जानिए आपके लिए हैं कितने खास.

Advertisement
X
Faccebook Messenger
Faccebook Messenger

व्हाट्सएप की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी लगातार बदलाव होते रहते हैं. हाल ही में इसमें मोबाइल एसएमएस मैसेजिंग फीचर भी ऐड किया गया है. अब कंपनी ने चैटिंग को और दिलचस्प बनाने के लिए इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं.

मैसेंजर में होम टैब, बर्थडे और फेवरेट सेक्शन जोड़े गए हैं. इसके नए यूजर इंटरफेस में स्क्रीन के टॉप पर रिसेंट मैसेज दिखेंगे. इसके बाद आपको फेवरेट सेक्शन मिलेगा, इसमें आप जिन से ज्यादा चैटिंग करते हैं उनके चैट्स होंगे.

बर्थडे सेक्शन में दोस्तों के बर्थडे के बारे में बताया जाएगा और जिसका बर्थडे होगा उन्हें विश करने के लिए कहा जाएगा. कंपनी के मुताबिक यह अपडेट फेसबुक मैसेंजर में जरूरी जानकारियों को आसान बनाने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं.

कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक मैसेंजर एप के टॉप में क सर्च बार होगा जो फेसबुक मोबाइल सर्च का रिजल्ट दिखाएगा. इसके अलावा कंपनी का मानना है कि ऐसे फीचर्स दूसरे मैसेजर एप में नहीं हैं जिसकी वजह से लोगों को अब काफी आसानी होगी.

Advertisement

नए अपडेट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यानी आप गूगल प्ले स्टोर में जा कर मैसेंजर एप को अपडेट कर लें.

Advertisement
Advertisement