क्रोमा और इंटेल ने मिलकर भारत में दो विंडोज 8.1 टेबलेट पेश किए हैं. इन्हें क्रोमा 1179 और क्रोमा 1177 का नाम दिया गया है. पहले वाले की कीमत है 21,990 रुपये और दूसरे की 13,990 रुपये.
क्रोमा 1177 का स्क्रीन 8 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल है. यह 1.33 इंटेल प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 2जीबी का है और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी का है. इसका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का जबकि फ्रंट कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी जबर्दस्त है और 5,000 एमएएच की है.
क्रोमा 1179 लैपटॉप तथा टैबलेट का मिलाजुला रूप है. यह 10.1 इंच स्क्रीन वाला है और इसमें कीबोर्ड लगाकर इसे लैपटॉप बनाया जा सकता है. क्रोमा 1179 3जी के लिए है और इसमें वाई-फाई की सुविधा है. इसके रियर और फ्रंट में दो-दो एमपी के कैमरे हैं.