एक प्रमुख टेलिकॉम टेक्नोलॉजी कंपनी बीनाटोन ने वाई-फाई हॉट स्पॉट की सुविधा के लैस पोर्टेबल 3जी डेटा कार्ड लॉन्च किया है. इसमें एक डायरेक्ट यूएसबी पावर प्लग है, जो कभी भी, कहीं भी इंटरनेट की सुविधा देता है. इस डेटा कार्ड की मदद से आप कहीं भी वाई-फाई हॉट स्पॉट बना सकते हैं.
वाई-फाई हॉट स्पॉट के कारण एक साथ कई यूजर्स इसकी मदद से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं, फिर चाहे आप घर पर हों या सफर में. इसके लिए ट्रेवल चार्जर, कार चार्जर या 5 वोल्ट तक के किसी भी यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डेटा कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप जिस भी मोबाइल ऑपरेटर का डेटा प्लान लेना चाहें ले सकते हैं. बस आपको उस ऑपरेटर की सिम इस डेटाकार्ड में लगानी होगी.
बीनाटोन का यह 3जी डेटा कार्ड सामान्य यूएसबी इंटरफेस के साथ आता है और यह अन्य डेटा कार्ड से अलग है. जहां सामान्य डेटा कार्ड को सिर्फ कंप्यूटर से ही पावर मिल सकती है, वहीं इस डेटा कार्ड को आप किसी भी यूएसबी पोर्ट से प्लग-इन कर सकते हैं. इसी कारण यह सही मायनों में ऑन द गो कनेक्टिविटी मुहैया कराता है.
क्वालकॉम चिपसेट से लैस यह 3जी डेटा कार्ड छोटे ऑफिस और घरेलू दफ्तरों में इस्तेमाल के लिए सर्वोत्तम है. यह अक्सर घर और ऑफिस से बाहर रहने वाले पेशेवरों और उन घरों के लिए बेहतरीन डिवाइस है, जिनके घर में इंटरनेट से चलने वाले कई उपकरण हैं. यही नहीं यह डेटा कार्ड 32जीबी तक के एक्सटरनल माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है, जिससे कारण आप इसका इस्तेमाल एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस के तौर पर भी कर सकते हैं.
यह डेटा कार्ड रिटेल आउटलेट्स तथा ऑनलाइन रिटेल चैनल्स पर 1800 रुपये की आकर्षक कीमत में उपलब्ध है.