scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स के मोबाइल हो जाएंगे सस्ते

मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स के मोबाइल फोन अब सस्ते हो जाएंगे. ऐसा इसलिए संभव होगा कि कंपनी ने अपने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित अपने प्लांट में मोबाइल फोन का उत्पादन शुरू कर दिया है. इससे कंपनी की उत्पादन लागत घट जाएगी और वह कम कीमत पर अपने नए हैंडसेट बेच सकेगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स के मोबाइल फोन अब सस्ते हो जाएंगे. ऐसा इसलिए संभव होगा कि कंपनी ने अपने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित अपने प्लांट में मोबाइल फोन का उत्पादन शुरू कर दिया है. इससे कंपनी की उत्पादन लागत घट जाएगी और वह कम कीमत पर अपने नए हैंडसेट बेच सकेगी.

कंपनी को उम्मीद है कि इसका फायदा उसे बढ़े हुए मार्केट शेयर के रूप में मिलेगा. यानी बाज़ार में उसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी. माइक्रोमैक्स इस समय मोबाइल बाज़ार में दूसरे नंबर की खिलाड़ी है. पिछले साल उसका कुल कारोबार 3,168 करोड़ रुपये का था. कंपनी इस कारोबार को बढ़ाकर दोगना करना चाहती है.

कंपनी के रुद्रप्रयाग स्थित प्लांट में न केवल मोबाइल फोन बन रहे हैं, बल्कि एलईडी स्क्रीन और टैबलेट भी बन रहे हैं.

कंपनी के पास अभी कुल स्मार्टफोन बाज़ार का 16 प्रतिशत हिस्सा है. कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में 41 लाख 40 हजार टैबलेट का निर्माण किया था. माइक्रोमैक्स भारत में जो टैबलेट बेचती है, वह खुद असेंबल भी करती है.

Advertisement
Advertisement