फेसबुक हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. एकदूसरे के संपर्क में रहने के लिए ये सबसे बढ़िया माध्यम है. इसके जरिए हम अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें अपने दोस्तों, परिवार, अपनों के साथ शेयर करते हैं. हमें लगता है कि ये अपडेट हम अपनों के साथ शेयर कर रहे हैं, लेकिन हम इस बात से अंजान है कि अकाउंट हैक करके इसे कौन-कौन पढ़ रहा है. हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसी बातें जो आपको फेसबुक में कभी शेयर नहीं करनी चाहिए:
अपने और परिवार के पूरी जन्म तिथि
हमें जन्मदिन के दिन फेसबुक वॉल पर आने वाले जन्मदिन के संदेश बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन अपनी जन्म तिथि यहां शेयर करने से आप साइबर चोरों को अपनी एक निजी जानकारी दे देते हैं. अगर आपको जन्म की तारीख लिखनी ही है तो साल को न लिखें.
आपका रिलेशनशिप स्टेटस
आप रिलेशनशिप में हैं या नहीं ये फेसबुक में बिल्कुल शेयर ना करें. इससे आपके ऊपर निगरानी रखने वालों को पता चल जाएगा कब आप सिंगल हैं और कब रिलेशनशिप में और ये आपके लिए मुसीबत बन सकता है.
आपका करेंट लोकेशन
कई लोग हर चीज फेसबुक में अपडेट करते हैं. मसलन, किस रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हैं और इसके साथ वहां का पूरा लोकेशन टैग कर देते हैं. इससे पूरे समय लोगों को पता रहता है कि आप कब और कहां हैं. अगर आप जगह का नाम टैग करके लिखते हैं कि इतने दिनों की छुट्टियों पर हैं तो आपको लूटने वाले को पूरी जानकारी मिल जाती है. आप अपनी छुट्टियां या छुट्टियों की तस्वीरें जरूर शेयर करें, लेकिन वहां से लौटने के बाद.
आप घर में अकेले हैं
अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे अपने स्टेटस में ये बिल्कुल भी ना लिखें कि वह कब घर पर अकेले हैं. ऐसे में आप अजनबियों को अपनी जानकारी देते हैं, जिसका वो फायदा उठा सकते हैं. हमें लगता है कि हम सिर्फ अपने दोस्तों के साथ ये सब शेयर करते हैं, लेकिन हम ये नहीं जानते कि हमारा स्टेटस कौन-कौन पढ़ रहा है. अपने प्रोफाइल में ज्यादा से ज्यादा प्राइवेसी सेटिंग बनाकर रखें.
अपनी या बच्चों की तस्वीरें उनके नाम के साथ टैग
हम में से अधिकांश लोग अपनी अपने बच्चों की ढेरों तस्वीरें उन्हें टैग करके पोस्ट करते हैं. कई अभिभावक तो बच्चे के जन्म के साथ ही हॉस्पीटल के पते के साथ स्टेटस पोस्ट करते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं और उन्हें टैग करते हैं. अगर आप कोई तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं तो उसमें टैग ना करने की कोशिश करें.