scorecardresearch
 

विधानसभा चुनाव से पहले फेसबुक से हो सकता है वोटों का ध्रुवीकरण: कांग्रेस

कांग्रेस ने आशंका जताई है कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से पहले 'कट्टरपंथी तत्व' सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कर सकते हैं. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
Facebook
Facebook

कांग्रेस ने आशंका जताई है कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से पहले 'कट्टरपंथी तत्व' सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कर सकते हैं. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अनंत गाडगिल ने मेल टुडे को बताया, 'हमें शक है कि कुछ कट्टरपंथी तत्व चुनाव से पहले सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की तैयारी कर रहे हैं.' प्रदेश में इसी महीने तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें कथित 'आपत्तिजनक' फेसबुक पोस्ट के चलते सांप्रदायिक हिंसा हुई.

2 जून को आईटी प्रोफेशनल मोहसिन शेख की पुणे में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. आरोप हिंदू राष्ट्र सेना पर है. बताया जाता है कि फेसबुक पर शिवाजी और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की 'आपत्तिजनक' तस्वीरें पोस्ट किए जाने के बाद यह घटना हुई.

दूसरे मामले में, 9 जून को दलित नेता बीआर अंबेडकर की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल साइट पर फैलीं, जिसके बाद पुणे, औरंगाबाद और सोलापुर में हिंसक घटनाएं हुईं.

हाल ही में 21 जून को धुले जिले के देवपुर में हुई हिंसा में सात पुलिसवाले जख्मी हो गए. बताया जाता है कि एक अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किए जाने की अफवाह के जलते यह हिंसा हुई.

Advertisement
Advertisement