
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ दिनों में कई ब्रांड्स ने वापसी की है. ऐसा ही एक ब्रांड Acer है, जिसने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स- Super ZX और Super ZX Pro को लॉन्च किया है. हम Acer Super ZX को पिछले कुछ वक्त से इस्तेमाल कर रहे हैं, जो इस ब्रांड का एंट्री लेवल फोन है. स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है.
Acer Super ZX 5G को कंपनी ने 10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग और बैटरी के साथ 64MP का कैमरा मिलता है. सवाल आता है कि क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए.
डिस्प्ले- FHD+ और 120Hz रिफ्रेस रेट वाली IPS LCD स्क्रीन
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6300
कैमरा- 64MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर और 13MP का फ्रंट
बैटरी- 5000mAh और 33W की चार्जिंग
स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. रियर पैनल पर आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है. फोन का डिजाइन पहले भी देखा हुआ सा लगता है. यानी मार्केट में आपको ऐसे डिजाइन वाले कई स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे. हैंडसेट का वजन लगभग 200 ग्राम है. हालांकि, फोन हैंडी लगता है.
ये कंपनी का पहला फोन (रिएंट्री के बाद) है और बजट को देखते हुए डिजाइन से कोई शिकायत नहीं है. आप इसे आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं. कुल मलाकर स्मार्टफोन का डिजाइन अच्छा है और ये कहीं से भी सस्ता नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें: Sharp AC Review: सुपर फास्ट कूलिंग और कम शोर का कॉम्बो है ये एयर कंडीशनर
Acer Super ZX में 6.78-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन ब्राइट है और इसमें कलर भी वाइब्रेंट नजर आते हैं. धूप में भी स्क्रीन विजिबल होती है. हालांकि, स्क्रीन की ब्राइटनेस और बेहतर हो सकती थी. इसके अलावा डिस्प्ले का टच रिस्पॉन्स भी अच्छा है. कुल मिलाकर फोन का डिस्प्ले ठीक-ठाक है.
ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. ये चिपसेट कई स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है. खासकर 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बजट में आपको इस प्रोसेसर के साथ कई फोन मिल सकते हैं. हालांकि, ब्रांड ने इस फोन को 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
ब्रांड का 6GB RAM वेरिएंट 11 हजार रुपये की कीमत में आता है. इस कीमत में फोन अच्छा ऑप्शन है. फोन की परफॉर्मेंस अच्छी है. कैमरा इस्तेमाल करते हुए फोन काफी लैग करता है. खासकर अगर जब आप फोटो क्लिक करके के बाद उसे ओपन करते हैं, तो डिवाइस देर से रिस्पॉन्स करता है.
अच्छी बात ये है कि ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को Android 15 के साथ लॉन्च किया है. इस बजट के ज्यादातर फोन्स में पुराना Android वर्जन देखने को मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने ब्लोटवेयर्स भी नहीं दिए हैं, जो ज्यादातर चीनी ब्रांड्स के फोन्स में देखने को मिलते हैं. कुल मिलाकर फोन को थोड़ा और ऑप्टमाइज करने की जरूरत है. अगर ब्रांड ये कर लेता है, तो Acer Super ZX अच्छा विकल्प बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Mivi SuperPods Concerto Review: म्यूजिक लवर्स के लिए अच्छा ऑप्शन, कुछ कमियां भी हैं
फोन में 64MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. अच्छी बात है कि कंपनी ने तीन कैमरे दिए हैं. मेन कैमरा से अच्छी फोटोज आती हैं. डे लाइट में फोटोज अच्छी आती हैं. वहीं लो-लाइट में भी फोन को मुश्किल का सामना करना पड़ता है. लो-लाइट में कंपनी बेहतर कर सकती थी, लेकिन बजट को ध्यान में रखते हुए कैमरा क्वालिटी को ठीक माना जा सकता है.
फोन में 1440p तक की वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड की जा सकती है. फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है, जो डिसेंट फोटो क्लिक करता है. कैमरा का शटर रिस्पॉन्स काफी स्लो है, जिसे कंपनी फ्यूचर अपडेट के साथ फिक्स कर सकती है. हालांकि, फोन का आखिरी अपडेट अप्रैल महीने का है.
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे आप सिंगल चार्ज में पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात है कि बजट रेंज में आने के बाद भी फोन के साथ 33W का चार्जर मिलता है. फास्ट चार्जिंग की वजह से स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में लगभग एक घंटे का वक्त लगता है.
कुल मिलाकर बतौर पहला फोन ये कंपनी का अच्छा प्रयास है. कम बजट के बाद भी ब्रांड ने इसमें Sony का मेन सेंसर इस्तेमाल किया है. 5000mAh की बैटरी के साथ 33W की चार्जिंग और चार्जर का बॉक्स में मिलना अच्छा है. अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा फोन चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं.
हालांकि, आपको इसकी आफ्टर सेल सर्विसेस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ब्रांड ने बार-बार फोन की लॉन्च डेट और सेल डेट को एक्सटेंड किया है, जो कंपनी की तैयारी पर सवाल खड़ा करता है. अगर आपको आफ्टर सेल सर्विसेस की बहुत जरूरत महसूस नहीं होती है, तो इस फोन के साथ जा सकते हैं. हमारा मानना है कि इसके सभी वेरिएंट वैल्यू फॉर मनी है. अगर कंपनी सर्विस सेंटर को मैनेज कर लेती है, तो Acer Super ZX में पोटेंशियल है.
आज तक रेटिंग- 8.5/10